कांग्रेस में शामिल पूर्व जज अभय थिप्से ने नीरव मोदी के पक्ष में दी गवाही, BJP का राहुल गांधी पर निशा
भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह करोड़ों रुपए केे गबन करके विदेश भागे कारोबारी नीरव मोदी के बचाव में बेशर्मी से खड़ी हो गई। भाजपा ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत में नीरव मोदी पर सरकार का विरोध करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके करीबी उसको बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं देश के कानून एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि बुधवार 13 मई को नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की कानूनी कार्यवाही में कांग्रेस में शामिल मुंबई हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त न्यायाधीश अभय थिप्से ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लंदन की अदालत में नीरव मोदी के बचाव में पेश हुए और कहा कि उसके ऊपर लगे आरोप भारत के कानून के अनुरूप नहीं है और उसे किसी भी कानून में दोषी नहीं माना जा सकता है। भाजपा ने कहा कि राहुल और कांग्रेस बताए कि आखिर वह क्या चाहते हैं।
भारत में राहुल गांधी नीरव मोदी को लेकर सरकार से सवाल पूछते हैं दूसरी तरफ राहुल के खास एवं कांग्रेस के अभय थिप्से नीरव मोदी के पक्ष में गवाह बनते हैं। बता दें कि चेस ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से के भाई अभय थिप्से ने बुधवार को लंदन की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए गवाही देते हुए कहा कि भारतीय कानून के मुताबिक जब तक कि किसी के साथ धोखा न हो, तब तक धोखाधड़ी नहीं होगी। धोखाधड़ी के अपराध में धोखा अनिवार्य हिस्सा है। अगर LoUs जारी होने से किसी के साथ धोखा नहीं हुआ है तो किसी कॉर्पोरेट बॉडी के साथ धोखाधड़ी का सवाल ही नहीं है। नीरव मोदी लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में अपने भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है।