बंगाल सरकार ने सभी कोरोना योद्धाओं के लिए स्वास्थ बीमा की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ाई

कोलकाता। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में फ्रंट लाइन पर खड़े होकर लड़ने वाले कोरोना योद्धाओं के लिए बंगाल सरकार ने स्वास्थ्य बीमा (हेल्थ इंश्योरेंस) की अवधि को 31 मई से बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 तक कर दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को खुद इसकी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वच्छता कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं, पुलिसकर्मियों व अन्य के लिए राज्य सरकार पहले ही 10 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की घोषणा कर चुकी है। इसमें पत्रकार भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार होने पर 1 लाख रुपये तुरंत दिए जा रहे हैं। अब तक 53 लोगों को यह दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अब 31 जुलाई तक सभी कोरोना योद्धा स्वास्थ्य बीमा के दायरे में होंगे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot