आजमगढ़ : यू0पी0- 112 की सेवाओं के प्रति जनजागरूकता फैलाने हेतु शहर के विभिन्न जगहों पर लगाये गए इंस्टाल
प्रेस नोट
अपर पुलिस महानिदेशक, यू0पी0- 112 के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर यू0पी0- 112 की सेवाओं के प्रति जनजागरूकता फैलाने व यू0पी0- 112 की सेवाओं का प्रचार करने हेतु यू0पी0- 112 परियोजना जनपद- आजमगढ़ में उ0नि0 श्री राम स्वरूप राय व उ0नि0 लौजारी राम के नेतृत्व में 02 जगहों 1. नरौली चौराहा 2. पुलि लाईन गेट पर स्टॉल लगाया गया । स्टाल के माध्यम से आम नागरिकों, स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं को 112 की सेवाओं से जागरुक किया गया तथा प्रचार-प्रसार से संबन्धित कार्ड, पम्पलेट स्टीकर आम जनता में वितरित किये गये और बच्चों में टाफियां वितरित की गयी ।