आजमगढ़ : बसपा सरकार में रहे आजमगढ़ के इस कैबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा |

अशोक वर्मा |आजमगढ़ | 16.12.2019 |

आजमगढ़|मुबारकपुर के पूर्व विधायक व बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चंद्र यादव करेली बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दिया उनका कहना है कि बड़े दुःख के साथ सूचित कर रहा हूं कि 1984 में मान्यवर कांशीराम साहब ने वंचितों, दलितों, गरीबों, अल्पसंख्यकों एवं पिछड़ों की दशा से द्रवित होकर जिन उद्देश्यों को लेकर बहुजन समाज पार्टी का गठन किया और उनकी इन्हीं भावनाओं से प्रभावित होकर हम लोगों ने उनके साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर संघर्ष किया। जिसकी बदौलत पार्टी फर्श से लेकर अर्स तक पहुंची और चार बार प्रदेश की सत्ता की बागडोर सम्भाली, जिससे वंचितों, दलितों, गरीबों और अल्पसंख्यकों को आशा की किरण दिखने लगी कि उनकी बात भी सुनने वाला कोई है।
कालान्तर में बाबा साहेब अम्बेडकर एवं मान्यवर कांशीराम साहब के उद्देश्यों से पार्टी भटकने लगी और वर्तमान में हालत यह हो गई है कि आज यही दलित, वंचित, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा समाज अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot