आजमगढ़। नगर पालिका स्थित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर के परिसर में 74वां गणतन्त्र दिवस व बसंती पंचमी पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष डा निरंकार प्रसाद श्रीवास्तव, शैलेन्द्र अग्रवाल व विद्यालय प्रधानाचार्य धनंजय पांडेय आदि द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद घोष नाद व उद्घोष के गूंज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा, फिर भारत माता की आरती की गई। वहीं ज्ञानदायिनी के पूजन और गणेश वंदना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया गया। वहीं बसंत पंचमी के मौके पर विद्यारम्भ संस्कार हवन-यज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ। साथ ही कई छात्रों द्वारा गणतंत्र दिवस के बारे में अपने विचार साझा किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक सत्येन्द्र जी ने भारत के एकता व अखंडता पर विस्तार से प्रकाश डाला। आंगतुकों के प्रति प्रधानाचार्य धनंजय पांडेय ने आभार जताते हुए कहाकि दुनिया में भारत के लिखित संविधान को विशेष दर्जा मिला मिला है, 26 जनवरी 1950 में हमें पूर्ण गणतंत्र मिला। संचालन आचार्य मनोज पुरी ने किया।
इस अवसर पर हिमांशु राय, उर्षा आर्या, विजय कुमार पाण्डेय प्रेमचन्द्र, श्री कृष्णा, आदर्श, कशिश, श्रीमती नीलम, दीपिका राम, दीप माला पाण्डेय, रीना सिंह, दीक्षा तिवारी, गिरीश, शिखा पांडेय, साधना, प्रीती सहित आदि मौजूद रहे।