महोबा | चलती ट्रेन से कूदकर फरार हुआ राजस्थान का कैदी, प्रशासन अब जंगलो में

मनीष चौरसिया | महोबा |
महोबा जीआरपी थाना क्षेत्र के महोबा रेलवे स्टेशन के समीप उत्तर प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से कूदकर कैदी फरार हो गया । राजस्थान के जयपुर जेल से मध्यप्रदेश के पन्ना कोर्ट में पेशी पर जा रहे शातिर कैदी के चलती ट्रेन कूदने से राजस्थान पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया । घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी सहित एसपी महोबा ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच भगोड़े कैदी की तलाश शुरू कर दी है । साथ ही यूपी पुलिस ड्रोन कैमरों की मदद से भी कैदी की सक्रियता से जांच कर जल्द आरोपी को पकड़ने की कोशिश में जुटी है ! 
           
        महोबा जीआरपी थाना क्षेत्र के महोबा रेलवे के समीप आज राजस्थान पुलिस के 6 जवानों द्वारा शातिर अपराधी प्रदीप उर्फ टिंकू को कड़ी सुरक्षा के बीच राजस्थान की जयपुर जेल से मध्यप्रदेश के पन्ना कोर्ट लाया जा रहा था । तभी अचानक सुनियोजित तरीके से टॉयलेट का बहाना बना कैदी राजस्थान पुलिस के चार जवानों को चकमा देकर नो दो ग्यारह हो गया । चलती ट्रेन से कैदी के भागते ही पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मंच गयी । चलती ट्रेन से कैदी के कूदकर भागने की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस हरकत में आ गयी । देखते ही देखते एसपी महोबा मणिलाल पाटीदार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पुहंचे । जनपद के तीन थानों की पुलिस भगोड़े कैद को पकड़ने के लिए जंगलो और पहाड़ों की खाक छान रही है ! राजस्थान पुलिस के कंधे से कंधा मिलाते हुए यूपी पुलिस की तमाम टीमें जंगलों में भगोड़े कैदी की तलाश में जुटी हुई है । यही नही यूपी पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से भी भगोड़े कैदी प्रदीप की तलाश कर रही रही है !