महाराष्ट्र में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, उद्धव सरकार ने किया ऐलान

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। संक्रमितों की संख्या में तेजी से इफाजा होते देखे उद्धव ठाकरे की सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। उद्धव ठाकरे की सरकार ने रविवार को ऐलान किया कि महाराष्ट्र में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है।

वहीं इसेस पहले महाराष्ट्र में औरंगाबाद जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के करीब पहुंचने पर लॉकडाउन की अवधि 20 मई तक बढ़ा दी थी। ताजा आंकड़ों के अनुसार जिले के जालान नगर, उल्कानगरी, रोहिदास हाउसिंग सोसाइटी, संजय नगर, सतारा परिसर, बारां कॉलोनी गली नं. दो, सेवन हिल, एन-6 सिडको, न्या नगर, न्या नगर दुर्गा माता कॉलोनी, सिल्क मिल कॉलोनी, जीएमसीएच , रेंटीपुरा में एक-एक मामला, कन्नड़ तालुका और देओलाना में दो-दो, रामनगर और कबड्डीपुरा बुद्धिलीन में तीन-तीन तथा पुंडलिक नगर में पांच और हुसैन कॉलोनी और बहादुरपुरा में आठ-आठ मामले हैं।

महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1,606 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 30,706 हो गई है। वहीं, 67 रोगियों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 1,135 पर पहुंच गई है। 67 में से 41 रोगियों की मौत मुंबई में हुई है। इसके अलावा ठाणे और पुणे में सात-सात, औरंगाबाद में पांच, जलगांव में तीन, मीरा भयंदर में दो और नासिक तथा सोलापुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।