लॉकडाउन 3 का आज आखिरी दिन, चौथे चरण में फ्लाइट्स-मेट्रो को मिल सकती है छूट

महामारी के कारण देश भर में लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण आज समाप्त हो रहा है और सोमवार से चौथे चरण की शुरूआत होने की संभावना है। इसे लेकर केन्द्र सरकार आज गाइडलाइंस जारी करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में ही स्पष्ट कर दिया था कि देश में 18 तारीख से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो जायेगा और यह पूरी तरह नये रंग रूप वाला होगा।

क्या नया हो सकता है लॉकडाउन 4 की गाइडलाइन में 

  • केंद्र की तरफ से राज्यों को छूट दी जा सकती है
  • ग्रीन जोन में यातायात और उद्योगों को अनुमति मिल सकती है
  • यात्री ट्रेन को फिलहाल नहीं चलाया जाएगा।
  • 18 मई से चुनिंदा रूट पर घरेलू उड़ान सेवा शुरू की जा सकती है।
  • लोकल ऑटो,टैक्सी की सर्शत आवाजाही शुरू हो सकती है।
  • ज़रूरी सेवाओं में लगे लोगों के लिये चल सकती है मेट्रो

कोरोना महामारी के खिलाफ चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत देश भर में गत 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है और इसके तीन चरण पूरे हो चुके हैं। पहला चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल , दूसरा 15 अप्रैल से तीन मई और तीसरा चरण चार मई से 17 मई तक था। जहां पहले चरण में केवल आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर लगभग ज्यादातर गतिविधियों पर पूरी तरह प्रतिबंध था। सार्वजनिक परिवहन भी पूरी तरह बंद कर दिया गया था।

दूसरे चरण में कुछ ढील देते हुए जरूरी सामान की आपूर्ति के साथ साथ गैर जरूरी सामान की आपूर्ति को भी कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी गयी थी। इसीके अनुरूप ट्रकों आदि को एक से दूसरे राज्य में जाने की ढील भी दी गयी थी। तीसरे चरण में पूरे देश को संक्रमण की स्थिति के आधार पर तीन चरणों रेड, ओरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया था। रेड जोन को भी कंटेनमेंट और गैर कंटेनमेंट क्षेत्रों में बांटा गया था।  ग्रीन जोन में सबसे अधिक छूट दी गयी थी जबकि ओरेंज जोन में शर्तों के साथ छूट का प्रावधान किया गया था।

देश में गत 25 मार्च से ही रेलवे, मेट्रो और हवाई यातायात पर प्रतिबंध है लेकिन तीसरे चरण में सरकार ने प्रवासी मजदूरों के आवागमन के लिए पहले बसों तथा बाद में ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी। पूरे देश में पूर्णबंदी के बाद से ही स्कूल, कालेज तथा अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद हैं और इनके चौथे चरण में भी खुलने की संभावना नहीं है। इसी तरह सिनेमा हाल, जिम, खेल परिसर और सामाजिक तथा धार्मिक सभाओं और समारोह पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है। चौथे चरण के बारे में घोषणा करते हुए मोदी ने कहा था कि इससे संबंधित दिशा निर्देशों की जानकारी 18 मई से पहले दे दी जायेगी।