ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ | 24.12.2019|
आजमगढ़ :- मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लोक भवन लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चाभी वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरित की गयी। जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में दैवीय आपदा से पीड़ित परिवार, मुसहर/बनवासी परिवार तथा कुष्ठ रोगी के ऐसे 97 परिवारों को जिनके आवास पूर्ण हो गये हैं । उनको मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत प्रतिकात्मक रूप से चाभी वितरण किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक लाभार्थियों को कम्बल भी वितरित किया गया।