अमृतपाल की पत्नी अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में, लंदन भागने की फिराक में थी
अमृतसर: भगौड़े अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को पंजाब पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया है। किरणदीप कौर लंदन जाने की फिराक में थी। उससे पूछताछ की जा रही है। पंजाब पुलिस को अब भी अमृतपाल सिंह की तलाश है।
अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर एनआरआई है। 28 साल की किरणदीप की शादी अमृतपाल से इसी साल 10 फरवरी को हुई थी।
किरणदीप कौर की फ्लाइट का समय 1.30 बजे था। वह 11.30 पर एयरपोर्ट पहुंची थी किरणदीप कौर अलगाववादी संगठन बब्बर खालसा के संपर्क में थी। 2020 में यूके में पुलिस की रडार आ गई थी।
हालांकि किरणदीप कौर के खिलाफ पंजाब पुलिस के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है। यहां तक कि उनके ब्रिटेन में रहते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल की सक्रिय सदस्य होने के संबंध में पंजाब पुलिस या केंद्रीय एजेंसियों के पास कोई ठोस सबूत या प्राथमिकी दर्ज नहीं है।
किरणदीप कौर को एहतियात के तौर पर उसी कानूनी प्रक्रिया के तहत हिरासत में लिया गया है जिसके तहत फरार आरोपियों के परिवार और परिचितों से पूछताछ की जाती है।