नई दिल्ली: देशव्यापी लॉकडाउन के चलते स्कूल, कॉलेज की परीक्षाएं भी लटक गई हैं। ऐसे में अब इस लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स को बाकी बचे पेपर की चिंता सता रही है। परीक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला किया है। एमपी बोर्ड के 10वीं के बचे हुए पेपर की परीक्षा अब नहीं होगी। 10वीं के जो पेपर हो गए, उनके अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा और जो पेपर नहीं हुए हैं उनके आगे अब पास लिखा जाएगा।
वहीं, 12वीं की बाकी बची परीक्षाएं 8 जून से 16 जून के बीच होगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है। 19 मार्च 2020 से लेकर लॉकडाउन समाप्त होने तक की अवधि तक कोई भी निजी विद्यालय विद्यार्थियों से केवल ट्यूशन फीस ले सकेगा। इसके अलावा कोई भी अन्य फीस लेने की इजाजत नहीं है।
स्टूडेंट्स को दो बार किया जाएगा सैनिटाइज
कोरोनावायरस के दौर में परीक्षाओं में न केवल सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा, बल्कि बदले हुए हालात में सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा केंद्रों में भी बदलाव करना होंगे। जानकारी के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों पर स्टूडेंट्स को स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी। पेपर देने से पहले सभी को सैनिटाइज किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस साल 10वीं- 12वीं की परीक्षाएं 02 और 03 मार्च से शुरू हुई थी, जो 19 मार्च तक ही जारी रहीं। संक्रमण के प्रसार के कारण राज्य में 21 मार्च से परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इस बार परीक्षा में 10वीं के 33 हजार 805 और 12वीं में 23 हजार 419 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।