उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुक्रवार रात को एक ट्रक और बस की जोरदार टक्कर में 4 लोगों की मौत

बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुक्रवार रात को एक ट्रक और बस की जोरदार टक्कर में 4 लोगों की मौत …….
डेढ़ दर्जन यात्री घायल…..
बस में लगभग 45 यात्री थे सवार……

अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने हादसे में चार लोगों के मारे जाने की कही बात…….

मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या कोतवाली अंतर्गत गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बूथ नंबर चार के पास स्थित रघुकुल रेस्टोरेंट के निकट शुक्रवार रात पीओपी लदा ट्राला यात्रियों से भरी निजी बस को टक्कर मारते हुए बस के ऊपर पलट गया ………हादसे में बस में फंस गए दर्जनों यात्री….

पुलिस व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर लोगों को निकाला बस से बाहर व पहुंचाया अस्पताल…….

बताते हैं की शुक्रवार रात करीब आठ बजे जा रही एक निजी बस ( यूपी-42 बीपी 8558 ) रघुकुल रेस्टोरेंट के पास मोड़ पर मुड़ रही थी की इस दौरान पीछे से आ रहे पीओपी लदे भारी भरकम ट्राले ने बस में मार दी सीधे टक्कर ……..

हादसे के बाद बस पलटने ही वाली थी कि पीछे से आ रहे एक ट्रक के चालक सरदार जी ने सजगता दिखाते हुए अपने वाहन से बस को सहारा देखकर पलटने से बचाया, लेकिन पीओपी लदा ट्रक बस के ऊपर ही पलट गया………