विशेष संवाददाता| आजमगढ़ | 24.12.2019 | बिग ब्रेकिंग |
आज़मगढ़- कमिश्नर कनक त्रिपाठी की भ्रस्टाचार पर एक और बड़ी कार्यवाही, बिजली उपभोक्तावो से अवैध वसूली और गलत एफआईआर पर एक्सन, अवैध वसूली का वीडियो क्लिप पहुचा कमिस्नर के पास, वीडियो में 30 हजार घूस लेकर कर मामले को दबाने का आरोप, कमिस्नर ने अपर आयुक्त से कराई जांच , जांच में भ्रस्टाचार और उपभोक्तावो के उत्पीड़न की पुष्टि, कमिस्नर ने संविदाकर्मियों की सेवा समाप्त का दिया निर्देश, अन्य अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही को शासन को लिखा पत्र, कमिश्नर कनक त्रिपाठी के एक्सन से मचा हड़कंप।