गाजीपुर: योगी सरकार में मंत्री रह चुके सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। राजभर ने धमकी देने वाले अज्ञात के खिलाफ गाजीपुर के कासिमाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मोबाइल पर किसी ने फोन पर दी धमकी
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि 14 मई को कासिमाबाद जाते समय परजीपाह गांव के समीप दिन में 12.20 बजे के आसपास उनके मोबाइल पर किसी ने फोन किया था। फोन उठाने पर अपशब्द कहते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके पूर्व भी उन्हें और उनके पुत्र को धमकी मिल चुकी है।
योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रह चुके हैं राजभर
ज्ञात हो कि ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन कल्याण मंत्री थे, जिन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 4 विधायक वर्तमान में विधानसभा में मौजूद है।