सोनू सेठ | संवाददाता| आज़मगढ़।
जिला प्रशासन के द्वारा जिले का नेट बंद करने के कारण आरटीओ विभाग के कामों में जो कमियां आई थी उसको देखते हुए,आरटीओ विभाग में द्वारा जितने भी ग्राहक आए हुए हैं उसके लिए आरटीओ अधिकारी ने आज से शाम 7:00 बजे तक तीन दिन तक लगातार ऑफिस खोलने का दिया निर्देश कहा कि जब तक काम न खत्म हो तब तक आप ही नहीं बंद होगी जिससे लाइसेंस बनवाने आए हुए लोगों को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े