मासिक रैंकिंग में पूरे प्रदेश में जनपद आजमगढ़ को मिला तीसरा स्थान

प्रेस-विज्ञप्ति

 

समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन द्वारा जारी माह मई-2023 की मासिक रैंकिंग में पूरे प्रदेश (उत्तर प्रदेश) में जनपद आजमगढ़ का तीसरा स्थान तथा थानावार रैंकिंग में जनपद आजमगढ़ के 20 थानों ने प्राप्त किया प्रथम स्थान ।

 

अवगत कराना है कि उ0प्र0 शासन द्वारा जनशिकायत के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण व संन्तुष्टिपूर्ण निस्तारण/समाधान हेतु समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) प्रचलित है। उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व व निकट पर्येंवेक्षण में जनपद के प्रत्येक थानों द्वारा IGRS के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। 

 

उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि उच्चाधिकारीगण के कुशल निर्देशन एवं पर्येंवेक्षण, IGRS शाखा पुलिस कार्यालय, थानों में नियुक्त IGRS कर्मचारीगण तथा समस्त जाँचकर्ताओं के अथक प्रयास से IGRS के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी, गुणवत्ता के साथ सन्तुष्टिपूर्ण निस्तारण/समाधान करते हुए माह मई-2023 में पूरे प्रदेश रैंकिंग में जनपद आजमगढ़ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है तथा जनपद आजमगढ़ के 20 थानों द्वारा थानावार रैंकिंग में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है, जिसके लिए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगणों के कार्य की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसी एवं इससे बेहतर परिणाम लाने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले थानों के नाम निम्नवत है –

1.कोतवाली 2.सिधारी 3.रानी की सराय

4.कन्धरापुर 5.जहानागंज  6.गम्भीरपुर

7. मुबारकपुर 8.महराजगंज 9.बिलरियागंज

10.अतरौलिया 11.अहरौला  12. तहबरपुर

13.फूलपुर  14.पवई        15.सरायमीर

16.दीदारगंज    17.बरदह      18.देवगांव

19.मेहनगर              20.महिला थाना