थाना सिधारी : मार-पीटकर गंभीर रूप से चोट पहुँचाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्व की घटना..
दिनांक 07.06.2023 को वादी रमेश पुत्र शंकर राम सा0 खेमऊपुर थाना सिधारी जिला आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्तों 1.दिनेश पुत्र शंकर निवासी खेमऊपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ 2. अंगद पुत्र दिनेश निवासी खेमऊपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ 3. कुलदीप पुत्र दिनेश निवासी खेमऊपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ 4. शंकर पुत्र रामदेव निवासी खेमऊपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा आम तोड़ने के विवाद को लेकर वादी को पेड़ से उतार कर बुरी तरह से मारा-पीटा जिससे वादी का सिर कई जगह से फट गया व वादी की पत्नी अनिता पुत्र विजय, भाई गनेश व उसकी पत्नी को भी मारा-पीटा गया जिससे उनका भी सिर फट गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 221/23 धारा 323/308 भादवि बनाम उपर्युक्त आदि 04 नफर पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 504/34 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 08.06.2023 को उ0नि0 नरेन्द्र विक्रम सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों 1-अंगद पुत्र दिनेश सा0 खेमऊपुर थाना सिधारी आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष 2-दिनेश पुत्र शंकर निवासी खेमऊपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 55 वर्ष को लाईफ लाईन हास्पिटल समेदा से समय करीब 18.55 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0 221/23 धारा 323/308/504/34 भादवि थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 221/23 धारा 323/308/504/34 भादवि थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
नाम पता अभियुक्त
1-अंगद पुत्र दिनेश सा0 खेमऊपुर थाना सिधारी आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष
2-दिनेश पुत्र शंकर निवासी खेमऊपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 55 वर्ष
बरामदगी – .
घटना में प्रयुक्त एक अदद बांस का डण्डा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
उ0नि0 नरेन्द्र विक्रम सिंह मय हमराह थाना सिधारी आजमगढ़।