सम्बन्धित राज्य सरकारें उ0प्र0 के प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की सूची उपलब्ध कराएं: मुख्यमंत्री

पत्र सूचना शाखा
(मुख्यमंत्री सूचना परिसर)
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0

उ0प्र0 सरकार ने प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की सुरक्षित एवं सम्मानजनक प्रदेश वापसी सुनिश्चित की है,
सम्बन्धित राज्य सरकारें उ0प्र0 के प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की सूची उपलब्ध कराएं: मुख्यमंत्री

पिछले एक सप्ताह में 590 श्रमिक स्पेशल ट्रेन देश के
विभिन्न राज्यों से प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को लेकर आ गई हैं

यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग पैदल, बाइक,
थ्री-व्हीलर या ट्रक आदि जैसे असुरक्षित साधनों से यात्रा न करें

बाॅर्डर क्षेत्र के साथ-साथ टोल प्लाजा, एक्सपे्रस-वे तथा प्रमुख चैराहों पर प्रवासी कामगारों/श्रमिकों
के लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए

परिवहन निगम द्वारा संचालित सभी बसों को नियमित रूप से सेनिटाइज किया जाए

परिवहन विभाग को प्रवर्तन कार्य प्रभावी रूप से करने के निर्देश, आर0टी0ओ0 तथा
ए0आर0टी0ओ0 सतत निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि मार्ग दुर्घटना न होने पाए

सभी जरूरतमंदों को कम्युनिटी किचन से भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाए

सभी क्वारंटीन सेन्टर में पल्स आॅक्सीमीटर अवश्य हो

कोविड अस्पतालों में सभी वेंटीलेेटरों को क्रियाशील रखा जाए

ग्रामीण व शहरी इलाकों में गठित निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए

सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर बल, किसी
भी स्थिति में कहीं पर भी भीड़ एकत्र न होने पाए

लाॅकडाउन के सम्बन्ध में भारत सरकार की नवीनतम एडवायजरी
का अध्ययन करते हुए कन्टेन्मेन्ट जोन में अनुमन्य की जा सकने
वाली गतिविधियों के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए

लखनऊ: 18 मई, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की सुरक्षित एवं सम्मानजनक प्रदेश वापसी सुनिश्चित की है। सम्बन्धित राज्य सरकारें उत्तर प्रदेश के प्रवासी का��