आजमगढ़ 18 मई– कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद आजमगढ़ के नोडल अधिकारी शिवप्रसाद (आईएएस) द्वारा विकास खण्ड रानी की सराय के ग्राम पंचायत रूदरी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी संगम सिंह, प्रशिक्षु खण्ड विकास अधिकारी सुश्री नीलिमा गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) लालजी सिंह, ग्राम प्रधान रणविजय सिंह उपस्थित मिले।
नोडल अधिकारी द्वारा शेल्टर होम प्राथमिक विद्यालय रूदरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कि दौरान विद्यालय की समस्त व्यवस्थाएं जैसे कमरे, विद्युत, शौचालय एवं किचन बहुत की उत्तम पायी गयी, जिन प्रवासी के पास संसाधन का अभाव है, उन लोगों को निगरानी समिति की देख-रेख में विद्यालय पर क्वारंटाइन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में आये हुए प्रवासी मजदूरों को मनरेगा योजनान्तर्गत जाबकार्ड बनाकर रोजगार देने का प्रसंशनीय प्रयास खण्ड विकास अधिकारी रानी की सराय के द्वारा किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित जाबकार्ड धारकों/श्रमिकों के द्वारा इसकी पुष्टि की गयी। वर्तमान तिथि में ग्राम पंचायत रूदरी में कुल 155 जाब कार्डधारकों का मस्टररोल जारी कर कार्य दिया गया है।
खण्ड विकास अधिकारी संगम सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि लाकडाउन की अवधि में ग्राम पंचायत रूदरी में कुल 1536 मानव दिवस सृजित कराकर अब तक रू0 2 लाख 76 हजार श्रमिकों के खाते में भेजे जा चुके हैं। इस अवधि में 61 श्रमिकों के नये जाबकार्ड भी बनाये गये हैं।
निरीक्षण के समय निगरानी समिति के सदस्य ग्राम सचिव सुनील मिश्र, रोजगार सेवक अभिषेक सिंह, कोटेदार रामाश्रय यादव उपस्थित मिले, किन्तु संबंधित लेखपाल, आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं आशा अनुपस्थित मिले तथा जो लोग होम क्वारंटाइन किये गये हैं, उनके घरों पर आवश्यक सूचनाएं निर्धारित प्रारूप पर चस्पा नही किया गया है। जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि तत्काल होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों के घरों पर आवश्यक सूचनाएं निर्धारित प्रारूप पर चस्पा किया जाय।
इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा शेल्टर होम आजमगढ़ पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नामित लेखपाल, अमीन एवं सफाईकर्मी उपस्थित पाये गये। शेल्टर होम की साफ-सफाई एवं किचन की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी।