प्रेस विज्ञप्ति
थाना रानी की सराय
चोरी की बोलेरो, अवैध तमंचा व कारतूस .12 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक- 17.06.2023 को निरीक्षक अपराध घनश्याम यादव मय हमराह को सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी की बोलेरो को लेकर बेचने हेतु आजमगढ़ से सेमरहाँ अण्डर पास के तरफ आ रहा है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस सेमरहा अण्डर पास पहुँचते हुए आने जाने वाले वाहनो की चेकिंग की जाने लगी, थोडी देर के बाद मझगाँवा कोठिया रिग रोड की तरफ से सेमरहा अण्डरपास के उपर से आती हुई एक बोलोरो दिखाई दिया कि पुलिस द्वारा बोलेरो एवं सवार व्यक्ति को आवश्यक बल का प्रयोग कर पकड लिया गया तथा पकडे गये व्यक्ति का नाम व पता पूछा गया तो अपना नाम रवि कुमार उर्फ भोला पुत्र लालमन ग्राम छत्तरपुर दलेल थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष बताया, जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से एक अदद तमन्चा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 204/2023 धारा 411/414 भादवि व 3/25आर्म्स एक्ट बनाम रवि कुमार उर्फ भोला पुत्र लालमन ग्राम छत्तरपुर दलेल थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
पूछताछ का विवरण – बरामद बोलेरो जिसका नम्बर- UP 12W 2677 के सम्बन्ध मे गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि साहब उक्त बोलोरो को मैने शिवा हास्पिटल ब्रम्हस्थान कोतवाली आजमगढ़ क्षेत्र से दिनांक 13.06.23 सायंकाल को चुराया था,जिसे मै छिपाकर रखा था तथा आज मै इसे हटने/बेचने हेतु जा रहा था की आप लोगो के द्वारा पकड लिया गया।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 204/2023 धारा 411/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त –
1- रवि कुमार उर्फ भोला पुत्र लालमन ग्राम छत्तरपुर दलेल थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष
बरामदगी – एक अदद बोलेरो व एक अदद तमंचा 12बोर , एक अदद जिन्दा कार0 12बोर , एक अदद मोबाईल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
(1) नि0अ0 घनश्याम यादव थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़
(2)का0 अभिषेक कुमार थाना रानी की सराय जनपद आजमढ़
(3)का रणविजय थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़