प्रेस विज्ञप्ति
जनपद भदोही
दिनांक-20.06.2023
◆थाना ऊंज पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता
◆दिनांक 27.05.2022 को थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत कुंए से बोरे में बरामद नाबालिग के शव की हुई शिनाख्त
◆पुलिस द्वारा वैज्ञानिक विवेचना, डीएनए परीक्षण व अथक प्रयास के फलस्वरुप निर्मम हत्या की गुत्थी सुलझी
◆मृतका के परिजन ही निकले हत्यारे
◆निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले शातिर हत्यारे मृतका के पिता व भाई चढ़े पुलिस के हत्थे
◆पड़ोस के युवक के साथ प्रेम व शादी के जिद के कारण जहरीला पदार्थ खिलाकर व तकिया से मुंह दबाकर किए थे हत्या
◆हत्या कर शव को छिपाने के लिए रात्रि में शव को बोरे में भरकर थाना ऊंज अंतर्गत कुएं में फेंक दिए थे
◆पुलिस द्वारा निरंतर अथक प्रयास के फलस्वरूप हत्यारे खुद को बचाने में हो ना सके सफल
◆पूर्व में बरामद शव की मिथ्या शिनाख्त व गलत साक्ष्य प्रस्तुत करने के आरोपी तथाकथित मृतका के परिजनों को गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल
◆तथाकथित मृतका नोएडा से जीवित हुई थी बरामद
◆झूठे आरोप-प्रत्यारोप व बरामद शव की गुत्थी पुलिस के लिए बनी थी बड़ी चुनौती
◆आरोपी परिजनों के विरुद्ध की जाएगी सख्त वैधानिक कार्यवाही
घटनाक्रम-
दिनांक 27.05.2022 को ग्राम मोहनपुर के सिवान थाना ऊंज में स्थित कुएं से अज्ञात लड़की का शव वरामद हुआ। बरामद शव को तथाकथित मृतका के परिजनों द्वारा मिथ्या शिनाख्त करते हुए अपने पूर्व रंजिश के कारण दो व्यक्तियों को गलत नामजद किया गया। संदेह के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए साक्ष्य संकलन कर उपरोक्त घटना से सम्बन्धित तथाकथित मृतका को ग्रेटर नोयडा से जीवित बरामद कर पुलिस को गुमराह करने के आरोपी मां-बाप को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देश के क्रम में पुलिस टीम द्वारा कुएं से बोरे में बरामद नाबालिक के शव की वास्तविक शिनाख्त व घटना के अनावरण हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक ऊंज द्वारा वैज्ञानिक विवेचना, डीएनए परीक्षण व पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर कुएं से बरामद नाबालिक के शव की पहचान वास्तविक मृतका खुशबू बिंद उम्र करीब 14 वर्ष निवासिनी चकिया गिर्द कोर्ट थाना हंडिया जनपद प्रयागराज के रूप में किया गया। साथ ही माता-पिता की पहचान होने के उपरांत एवं डीएनए परीक्षण सहित पर्याप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए नाबालिक के हत्या के आरोपी परिजन मृतका के पिता अरविंद कुमार बिंद पुत्र स्व0 राम सजीवन 40 वर्ष एवं मृतका के भाई अमित कुमार बिंद 19 वर्ष निवासीगण चकिया गिर्द कोर्ट थाना हंडिया जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। उक्त गिरफ्तारी व घटना के अनावरण के आधार पर आरोपी परिजनों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 302 201 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में खुले राज
पूछताछ के क्रम में आरोपी परिजनों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि उनकी पुत्री/मृतका का पड़ोस के युवक के साथ प्रेम संबंध था जिसके साथ वह शादी करने की जिद कर रही थी। मना करने के बावजूद ना मानने पर हम लोग जहरीला पदार्थ खिलाकर एवं तकिया से मुंह दबाकर खुशबू की हत्या कर दिए। हत्या करके शव को दिनांक-20.05.2022 की रात्रि 8:00 से 9:00 के मध्य मोटरसाइकिल पर मृतका खुशबू के शव को बोरे में भरकर थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव के सिवान तालाब के पास स्थित कुएं में छुपा दिया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम व पता
1.अरविंद कुमार बिंद पुत्र स्व0 राम सजीवन उम्र करीब 40 वर्ष
2.अमित कुमार बिंद पुत्र अरविंद कुमार बिंद उम्र करीब 19 वर्ष
समस्त निवासीगण चकिया गिर्द कोर्ट थाना हंडिया जनपद प्रयागराज
टीम को मिलेगा 25 हजार रुपये का ईनाम-
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये ईनाम से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
श्री छोटक यादव, प्रभारी निरीक्षक ऊंज मय हमराह पुलिस टीम थाना ऊंज जनपद भदोही