गोरखपुर : मेंढक की टर्र-टर्र पर बोले- भइया इंद्रदेव बरसेंगे… लेकिन गाँव के इन्द्राशन को आया गुस्सा, हो गई मार

गोरखपुर। जिले में उमस भरी भीषण गर्मी अब बवाल भी करा रही है। बुधवार की रात एक गांव में मेंढक की टर्र-टर्र सुनकर गर्मी से परेशान एक व्यक्ति ने कहा- लगता है कि इंद्रदेव बरसेंगे..। यह सुनकर पड़ोसी इंद्रासन ने सोचा कि उन्हें चिढ़ाया जा रहा है। फिर क्या था, दोनों पक्ष भिड़ गए। मारपीट हो गई। पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज कर दिया। जरा सी बात पर मारपीट और भिड़ने का यह पहला मामला नहीं है। यहां तो गर्मी में चिड़िचड़ेपन की नौबत यहां तक है कि मछली न मिलने पर हत्या या खून खराबा तक हो जा रहा है।
दरअसल, घटना, गुलरिहा थाना क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो के टोला लक्ष्मीपुर की है। अजीत प्रजापति और इंद्रासन का मकान अगल-बगल है। बुधवार रात 10 बजे अजीत प्रजापति का भाई सुजीत, लघुशंका के लिए घर की छत से नीचे उतरा। इस दौरान उसे मेंढ़क की टर्र टर्र की आवाज सुनाई दी तो बोल पड़ा- मेढ़क महाराज, सिर्फ बोलोगे कि बारिश भी होगी। मेंढक टर्र-टर्र कर रहा है, लगता है, इंद्रदेव बरसेंगे। छत पर खड़े पड़ोसी इंद्रासन ने इसे खुद पर टिप्पणी माना। आरोप है कि वह गाली देने लगा। विरोध करने पर छत से नीचे आया और हाथापाई करने लगा। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवा दिया।आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद इंद्रासन, लक्ष्मण और उनके भाई के दोनों लड़के अंकित व विकास लाठी-डंडा लेकर अजीत व सुजीत को पीटने लगे। इससे अजीत का सिर फट गया। सुबह पुलिस पहुंची और घायल अजीत का उपचार कराया। अजीत की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने चारों आरोपियों पर गंभीर धारा में केस दर्ज कर लिया और उनकी तलाश में जुटी है।