देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर गई है। 3163 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत 11वे नंबर पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 पहुंच गई है। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु के बाद दिल्ली देश का चौथा ऐसा राज्य है जहां 10 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए…
-
02:27 PM
बांद्रा स्टेशन पर उमड़ा मजदूरों का हुजूम
मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर प्रवासी श्रमिकों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभी लोग बिहार जाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार होने के लिए पहुंचे थे। सिर्फ उन लोगों को ही जने दिया, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया हुआ था और बाकियों को पुलिस ने खदेड़ दिया।
#WATCH आज मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर बिहार के लिए “श्रमिक स्पेशल ट्रेन” में सवार होने के लिए प्रवासी श्रमिकों का हुजूम उमड़ पड़ा। केवल (लगभग 1000) रजिस्टर्ड लोगों को ट्रेनों से जाने दिया और बाकियों को पुलिस ने खदेड़ दिया। #महाराष्ट्र
ANI_HindiNews के अन्य ट्वीट देखें -
02:05 PM
ऑड-ईवन के तहत खुलेंगी दुकाने
दिल्ली में लॉकडाउन 4 के दौरान करोलबाग में दुकानें ऑड-ईवन नियम के तहत खोली जाएंगी। रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन के सीनियर वीपी, अजमल खान ने कहा कि ग्राहकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करना और सामाजिक दूर के मानदंडों का पालन करना अनिवार्य होगा।
-
01:53 PM
पंजाब में ठीक होने की दर 64 फीसदी
बलबीर सिंह सिद्धू, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि हमारी ठीक होने की दर 64 फीसदी की है, जो की पूरे देश में सबसे अच्छी है। जबतक की विदेशों और अन्य राज्यों में फंसे लोगों वापस नहीं लौटते तबतक लड़ाई जारी रहेगी।
-
01:24 PM
कर्नाटक में 127 नए मामले
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक राज्य में 127 और कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल संक्रमण के मामलों की संख्या अब 1373 हो गई है, जिनमें से 802 एक्टिव केस हैं, 530 लोग ठीक हो चुके हैं और 41 लोगों की जान जा चुकी है।
-
01:08 PM
शाम 5 बजे तक पहुंचेंगी कांग्रेस की बसें
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह ने उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि आपके अनुरोध के मुताबिक आज शाम 5 बजे तक बसें नोएडा और गाजियाबाद की सीमा पर पहुंच जाएंगी। कृपया यात्रियों की सूची और रूट मैप तैयार रखें।
Sandeep Singh, Personal Secretary to Congress leader Priyanka Gandhi Vadra writes to UP Additional Chief Secy-Home, states, “as requested by you buses will reach Noida &Ghaziabad border at 5pm today, please keep a list of passengers&route map ready to ensure smooth coordination”
134 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं -
12:39 PM
कांग्रेस की लिस्ट में दो-पहिया और ऑटो के नंबर
यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारी जांच में सामने आया है कि जिन बसों की लिस्ट उन्होंने भेजी थी, उनमें से कई दो-पहिया और ऑटो शामिल हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है और सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए कि वे ऐसी धोखाधड़ी को क्यों कर रही हैं।
-
12:11 PM
दिल्ली से अबतक 65 हजार प्रवासियों को भेजा गया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीषा सिसोदिया ने बताया कि अब तक दिल्ली से लगभग 65,000 प्रवासियों को ट्रेनों द्वारा उनके गृह राज्यों में भेजा गया है। हम दिल्ली में फंसे नागरिकों को वापस भेजने के लिए विभिन्न राज्यों से अनुमति मांग रहे हैं।
Till now, around 65,000 migrants from Delhi have been sent to their home states by trains. We are seeking permission from different states to send back their citizens stranded in Delhi: Delhi Deputy CM Manish Sisodia
63 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं -
12:07 PM
बेंगलुरु में मदिरों को बंद किया गया
कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण बेंगलुरु के बसावनगुड़ी में डोड्डा गणपति मंदिर और श्री बिग बुल मंदिर को बंद कर दिया गया है। लॉकडाउन 4 के लिए गृह मंत्रालय ने पूजा स्थलों को बंद रखने का आदेश दिया है।
-
11:59 AM
गृह मंत्रालय ने जारी किया एसओपी
गृह मंत्रालय ने दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिको की रेलयात्रा के लिए संशोधित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (एसओपी) जारी किया है।
Ministry of Home Affairs (MHA) issues revised Standard Operating Protocol (SOP) on the movement of stranded workers by trains.
85 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं -
11:40 AM
दिल्ली से यूपी और बिहार के लिए नहीं चलेगी बस
दिल्ली पुलिस के डीसीपी ईस्ट जसमीत सिंह ने कहा कि दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से कोई भी बस उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के लिए नहीं जा रही है। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे यहां बस स्टेशन पर इकट्ठा न हों।
-
11:33 AM
महाराष्ट्र में 1328 पुलिस कर्मी संक्रमित
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 55 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनको मिलाकर राज्य पुलिस बल में संक्रमितों की संख्या 1328 हो गई है।
-
11:18 AM
दिल्ली में शुरू हुई डीटीसी की सेवा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस लॉकडाउन के चौथे चरण के तहत डीटीसी की बस सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। इस दौरान बसों के चलने से पहले और आखिरी स्टॉप के बाद सेनेटाइज किया जा रहा है। एक समय में सिर्फ 20 यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है।
Delhi Transport Corporation bus services resume in the national capital during the fourth phase of COVID19 lockdown. A bus driver says, “Sanitisation of buses is being done at the start/finish points. Only 20 passengers are allowed at a time”. #C
40 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं - 11:08 AM
प्रवासियों के लिए मुफ्त जूते-चप्पल का स्टॉल
आगरा पुलिस ने प्रवासियों को चप्पल और जूते मुहैया कराने के लिए जिले के सदर सर्कल में स्टॉल लगाया है। सदर सीओ विकास जायसवाल का कहाना है, प्रवासी मजदूर दूर-दूर से आ रहे हैं, उनमें से कई पैदल चल रहे हैं। इसीलिए हमने मुफ्त चप्पल उपलब्ध कराने के लिए स्टॉल लगाया है।
-
10:52 AM
शादी में सामाजिक दूरी का पालन
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच सोमवार को जोधपुर के भदवासिया में एक जोड़े ने शादी की। दुल्हन, नीतू ने कहा, हमने सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन किया और मास्क पहना। सभी को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनना चाहिए।
Rajasthan: A couple tied the knot in Bhadwasiya, Jodhpur yesterday amid #CoronaLockdown. Neetu, the bride said, “We followed social distancing norms & wore masks. Everyone should wear masks to contain the spread of #COVID19“.
88 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं -
10:46 AM
हरियाणा में बस सेवा शुरू करने का फैसला
हरियाणा सरकार ने यात्रियों को एक राज्य से दूसरे राज्य की यात्रा के लिए विभिन्न मार्गों पर बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है। इस संबंध में, राज्य सरकार ने यूपी, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, एमपी, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ को पत्र लिखा है।
-
10:19 AM
दिल्ली में शुरू हुई ऑटो, टैक्सी सेवा
दिल्ली सरकार ने ऑटो, टैक्सी, प्राइवेट कैब और बस सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है। एक ऑटो में केवल 1 यात्री, एक कार में 2 यात्री और एक बस में सिर्फ 20 यात्री ही सवार हो सकते हैं।
-
10:14 AM
कर्नाटक में शुरू हुई सार्वजनिक बस सेवा
कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान राज्य में सार्वजनिक बस सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है। बस में चढ़ने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रहा है साथ ही सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन किया जा रहा है।
Bengaluru: Karnataka government has allowed resumption of public bus services in the state during the fourth phase of COVID19 lockdown; thermal screening of passengers being conducted before they board a bus, social distancing norms being followed at Mysuru Road bus station.
60 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं -
10:10 AM
राजस्थान में 5629 मामले
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 122 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान एक मौत भी हुई है। राज्य में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 5629 हो गई है।
122 new COVID19 positive cases, 1 death reported in the state; the total number of positive cases in the state is now 5629: Rajasthan Health Department
36 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं -
10:01 AM
हैदराबाद में ऑटो और टैक्सी सेवाएं फिर से शुरू
-
09:47 AM
प्रयागराज में खुलीं कई दुकाने
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन 4 में दी गई ढील के बाद प्रयागराज में मुख्य बाजार चौक में दुकानें खुलीं। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी दुकानदारों को मास्क पहनना, दुकान पर सैनिटाइजर रखना जरूरी है। अगर ग्राहक मास्क नहीं पहना है तो उसे कोई भी सामान नहीं दिया जाएगा।
Shops open in the main market chowk in Prayagraj, following relaxations in #LockDown4 by the state government. All shopkeepers must wear masks, keep santizers at the shop & must not sell to those who are not wearing masks, as per guidelines issued by Uttar Pradesh government.
66 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं -
09:34 AM
मुंबई में तैनात होंगी CISF और CRPF की 5 कंपनियां
मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए CISF और CRPF की कुल 5 कंपनियों को आज से जोन 1,3,5,6 और 9 में तैनात किया जाएगा। सीआइएसएफ और सीआरपीएफ को जोन 1- कोलाबा से मरीन ड्राइव, जोन 3- तारदिओ, नागपाड़ा, वर्ली से एनएम जोशी मार्ग, जोन 5- धारावी से दादर, जोन 6- चेंबूर से मानखुर्द और जोन 9- बांद्रा से अंबोली (अंधेरी पश्चिम) में तैनात किया जाएगा।
#COVID19: Total 5 companies of CISF and CRPF to be deployed in zones 1,3,5,6 and 9 in Mumbai from today: Mumbai Police PRO
190 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं -
09:09 AM
कोरोना वायरस के 58,802 एक्टिव केस
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 4970 नए मामले सामने आए है और 134 लोगों की मौत हुई है। इसको मिलाकर देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 101139 पहुंच गई है, जबकि अबतक 3163 लोगों की जान गई है। वहीं, देश में कोरोना वायरस के 58,802 एक्टिव केस हैं।
COVID19 cases cross 1 lakh mark with a single-day jump of 4970 cases & 134 deaths; total cases 101139 & death toll 3163: Ministry of Health and Family Welfare
378 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं -
08:45 AM
राजकोट में खुली पान और चाय की दुकान
कोरोना वायरस लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान राजकोट में पान और चाय की दुकानों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। दुकान मालिकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ग्राहक एक-दूसरे से 6 फीट की दूरी बनाए रखें और दुकान पर एक समय में 5 से अधिक लोग मौजूद न हों।
Rajkot: Paan and tea shops allowed to function during the fourth phase of the COVID19 lockdown. The shop owners have to ensure that customers maintain a minimum 6 feet distance from each other and that not more than 5 people are present at one time at the shop. #Gujarat
64 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं -
08:42 AM
दिल्ली में आज से फिर खुली चाय की दुकानें
-
08:39 AM
दिल्ली में शुरू हुई ऑटो सेवा
दिल्ली में लॉकडाउन के नए दिशानिर्देशों के बाद ऑटो सेवा शुरू हो गई है। ऑटो चालकों का कहना है कि हम लोग भुखमरी की कगार पर थे। ऐसे में ऑटो में 1 और टैक्सी में 2 सवारी ले जाने का सरकार का ये फैसला वर्तमान में राहत का काम करेगा।
-
08:17 AM
दिल्ली में आज से शुरू हुई टैक्सी सेवा
देश भर में लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान दिल्ली में 31 मई तक टैक्सी सेवा फिर से शुरू हो रही है। टैक्सी ड्राइवरों का कहना है कि हम टैक्सी सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए सरकार के निर्णय का स्वागत करते हैं। टैक्सी में एक समय में केवल 2 यात्रियों को ही बिठाया जा सकता हैं। सरकार को टैक्सी चालकों के लिए एक बीमा पॉलिसी लानी चाहिए।
Taxi services resume in Delhi today during fourth phase of nationwide lockdown till May 31. Taxi drivers say, “We welcome govt’s decision to resume taxi services. Taxis can operate with only 2 passengers at a time in a car. Govt should bring an insurance policy for taxi drivers”.
55 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं -
07:53 AM
गाजीपुर मंडी में लोगों की भीड़
कोरोना वायरस महामारी के बीच दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी में लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने के लिए पहुंचे रहे हैं।
Delhi: People arrive at wholesale fruit and vegetable market in Ghazipur, to make purchases amid the #CoronavirusPandemic.
38 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं -
07:47 AM
झारखंड में 231 कोरोना पॉजिटिव
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि राज्य में तीन और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसमें से लातेहार से 2 और गुमला से 1 मामला है। राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 231 हो गई हैं।
-
07:42 AM
गुजरात में 366 नए केस मिले
गुजरात में भी हालात सुधर नहीं रहे हैं। राज्य में 366 नए केस के साथ संक्रमितों की संख्या 11,746 हो गई है। राज्य में अब तक 694 लोगों की मौत भी हो चुकी है। सबसे ज्यादे राजधानी अहमदाबाद , सूरत और वडोदरा प्रभावित हुए हैं।
-
07:38 AM
दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव
राजधानी दिल्ली में नए मामलों में कमी नहीं आ रही है। सोमवार को 299 नए केस मिले और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,054 हो गई। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु के बाद दिल्ली देश का चौथा ऐसा राज्य है जहां 10 हजार से ज्यादे कोरोना के मरीज हैं।
-
07:37 AM
महाराष्ट्र में 35 हजार से ज्यादा मरीज
महाराष्ट्र में तमाम कोशिशों के बावजूद स्थिति नियंत्रण में नहीं आ रही है। सोमवार को भी राज्य में 2,033 नए मामले सामने आए, जबकि रविवार को 2,347 नए केस मिले थे। नए मामलों में आई तेजी के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,058 हो गई है। राज्य में अब तक 1,249 लोगों की जान भी जा चुकी है।
-
07:35 AM
एक लाख के पार हुई संक्रमितों की संख्या
भारत में कोरोना वायरस में मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख को पार कर गई है। इसमें से 37 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 3 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस से कुल 96,169 लोग संक्रमित हुए हैं।