सरकारी बैंकों ने एक मार्च-15 मई के बीच 6.45 लाख करोड़ रुपये के लोन को दी मंजूरीः वित्त मंत्री

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि पब्लिक सेक्टर बैंकों ने MSME, कृषि और रिटेल सहित कई सेक्टर्स के लिए एक मार्च से 15 मई के बीच 6.45 लाख करोड़ रुपये को लोन को मंजूरी दी। सीतारमण ने बताया कि बैंकों ने यह लोन ऐसे समय में स्वीकृत किए, जब कंपनियां कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों का सामना कर रही हैं। वित्त मंत्री के कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया है, “सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने MSME, रिटेल, कृषि और कॉरपोरेट सेक्टर से जुड़े 54.96 लाख अकाउंट्स के लिए एक मार्च से 15 मई के बीच 6.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक के लोन स्वीकृत किए। आठ मई तक स्वीकृत 5.95 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले यह उल्लेखनीय वृद्धि है।”

NSitharamanOffice

@nsitharamanoffc

Loans worth over Rs 6.45 lakh crore were sanctioned by PSBs during March 1 – May 15 for 54.96 lakh accounts from MSME, Retail, Agriculture & Corporate sectors; A notable increase compared to the Rs 5.95 lakh crore sanctioned as of May 8. @FinMinIndia @RBI @DFS_India @PIB_India

240 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं