आजमगढ़ : मंदिर से चोरी गये पीली धातु की चेन के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना- बरदह
मंदिर से चोरी गये पीली धातु की चेन के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास– वादी राकेश यादव पुत्र चन्द्रदेव सा0 गोपालपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ ने दि0 28-6-23 को थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि महुजा नेवादा अठरही माता के मन्दिर मे दर्शन करने के दौरान वादी की माता व एक अन्य महिला का चेन चोरो द्वारा चुरा लिया गया है । उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 263/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक- 29.06.2023 को उ0नि0 अमरनाथ पाण्डेय द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. अली हसन पुत्र स्व0 झिन्नू ग्राम बस्ती कपूरी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ 2. मुस्कान पुत्री अली हसन ग्राम बस्ती कपूरी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ 3. रेहाना पत्नी अली हसन ग्राम बस्ती कपूरी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ 4. इन्द्रकला पत्नी हरीश कुमार ग्राम बस्ती कपूरी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को 15.30 बजे महुजा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 263/23 धारा 379/34/411 भादवि थाना बरदह, आजमगढ़
आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 263/23 धारा 379/34/411 भादवि थाना बरदह, आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. अली हसन पुत्र स्व0 झिन्नू ग्राम बस्ती कपूरी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
2. मुस्कान पुत्री अली हसन ग्राम बस्ती कपूरी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
3. रेहाना पत्नी अली हसन ग्राम बस्ती कपूरी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
4. इन्द्रकला पत्नी हरीश कुमार ग्राम बस्ती कपूरी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
बरामदगी का विवरणः- चोरी गयी पीली धातु की चैन 4 टुकड़ो में
पूछताछ का विवरण– गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम चारो लोग एक राय होकर एक उद्देश्य की पूर्ति के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थान मेला, त्यौहार , बस स्टैंड पर महिलाओ के गले से चेन निकाल लेते है । बरामद चेन हम लोगो ने महुजा नेवादा अठरही माता मंदिर से गले से निकाल लिये थे और इस दो चैन को आधा आधा करके बांट लिये थे ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1. उ0नि0 अमरनाथ पाण्डेय, का0 सूरज मल्ल, म0आ0 संजू यादव, म0आ0 मनीषा यादव मय हमराह थाना बरदह, आजमगढ़