संवाददाता| महताब आलम |गाजीपुर |
गाजीपुर |जहां इस मौसम का आज सबसे सर्द दिन है और जनपद में सुबह के 6:00 बजे तापमान करीब करीब 9 डिग्री था । इस भीषण ठंड में बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है।जनपद के सरकारी कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के सभी विद्यालय आज इस कड़कड़ाती ठंड में भी खुले रहे।आज 26 दिसंबर है पर 26 दिसंबर के दोपहर करीब 12:00 बजे बीएसए का एक आदेश स्कूलों को पहुंचता है कि 26 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के जनपद के सभी बोर्ड के विद्यालय ठंडी की वजह से बंद रहेंगे जबकि विद्यालयों का समय 10:00 बजे का है और विद्यालयों 10 बजे ही बच्चे अपने स्कूलों में पहुंच गए थे। हमने बीएसए कार्यालय के ठीक बगल के प्राथमिक विद्यालय का रियलिटी चेक भी किया जहां कक्षा 1 से 8 वीं कक्षा तक के बच्चे इस हाड़ कपाती ठंड में भी उपस्थित मिले। हां तब तक बीएसए आदेश स्कूलों में पहुंच गया था और स्कूल की प्रिंसिपल बच्चों को घर भेज रहीं थीं पर उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया लेकिन सवाल ये उठता है 26 दिसंबर को ही दोपहर के 12:00 बजे 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक स्कूलों के बन्द किए जाने का आदेश बीएसए द्वारा जारी किया गया जबकि नियमानुसार ये आदेश 25 दिसंबर को जारी किया जाना चाहिए था।इस मामले में डीएम ओमप्रकाश आर्य से जब बात की गयी तो उनका जवाब भी बेहद गैरजिम्मेदाराना रहा और उनका कहना था की कल आदेश नहीं जा पाया था इसलिये आज गया है।