भदोही : अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित कुल-07 शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार
प्रेस-नोट
जनपद भदोही
दिनांक-06.07.2023
◆जनपद के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी पर भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही
◆थाना दुर्गागंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता
◆अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना(25 हजार ईनामी) सहित कुल-07 शातिर गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
◆गिरफ्तारशुदा तस्करों के कब्जे से लग्जरी चार पहिया वाहनों में कुल-102 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा बरामद
◆तस्करी में प्रयुक्त 02 चार पहिया वाहन महिंद्रा एक्सयूवी व स्विफ्ट डिजायर कार व 08 अदद मोबाइल फोन बरामद
◆बरामदशुदा गांजा व वाहनों की कुल कीमत करीब 45 लाख रुपये
◆गिरफ्तारशुदा गिरोह सरगना के विरुद्ध ₹25,000/- पुरस्कार था घोषित
◆जनपदीय पुलिस द्वारा पूर्व में गिरोह में शामिल एक तस्कर को दो बार अवैध गांजा के साथ व गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल
◆शातिर गांजा तस्कर के विरुद्ध जनपद भदोही व मिर्जापुर में गैंगस्टर सहित चोरी, जालसाजी, मादक पदार्थों की तस्करी, आयुध व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत डेढ दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत
◆अपने आर्थिक लाभ के उद्देश्य उड़ीसा से गांजा खरीद कर आस-पास के जनपदों में महंगे दामों पर करते थे बिक्री
◆राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस की अतिरिक्त मुस्तैदी के कारण गिरफ्तारी के डर से जनपद के अंदर के रास्तों से वाराणसी जाने के थे फिराक में
◆पुलिस की सक्रियता/मुस्तैदी के कारण शातिर तस्कर चालाकी के बावजूद नहीं हो सके कामयाब
◆गिरोह के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता व आपराधिक इतिहास की, की जा रही जानकारी
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम व मादक पदार्थों की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्बंधित को सख्त निर्देश दिए गए हैं।उक्त निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भदोही के नेतृत्व में थाना दुर्गागंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 5/6.07.2023 की रात्रि में थाना दुर्गागंज क्षेत्र अंतर्गत प्रयागराज बॉर्डर स्थित ग्राम कुढवां तालाब के पास से घेराबंदी कर अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना/ ₹25,000/- पुरस्कार घोषित सहित कुल-07 गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के कब्जे से लग्जरी चार पहिया वाहनों में कुल-102 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा तथा तस्करी में प्रयुक्त 02 चार पहिया वाहन महिंद्रा एक्सयूवी 500 व स्विफ्ट डिजायर कार व 08 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बरामदशुदा गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की कुल कीमत करीब 45 लाख रुपए है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर गिरोह के विरुद्ध मु0अ0सं0-37/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट व 207 एमवी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तारशुदा गांजा तस्करों का गिरोह सरगना राम कुमार यादव उर्फ वकील ₹25,000/- पुरस्कार घोषित/थाना गोपीगंज पर पंजीकृत गांजा तस्करी के अभियोग में वांछित था। जनपदीय पुलिस द्वारा पूर्व में गिरोह में शामिल शातिर गांजा तस्कर सौरभ चौबे को दो बार अवैध गांजा के साथ व गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शातिर गांजा तस्कर के विरुद्ध जनपद भदोही व मिर्जापुर में गैंगस्टर सहित चोरी, जालसाजी, मादक पदार्थों की तस्करी, आयुध व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तारशुदा गाजा तस्करों का गिरोह अपने आर्थिक लाभ के उद्देश्य उड़ीसा से सस्ते दामों पर गांजा खरीद कर जनपद प्रयागराज के हण्डिया, सरायममरेज होते हुए दुर्गागंज व सुरियावां होकर वाराणसी जाने के फिराक में था।
गिरफ्तारशुदा गांजा तस्करों का नाम व पता
1.रामकुमार यादव उर्फ वकील पुत्र रामलोलारक यादव निवासी खरगसेनपट्टी थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 25 वर्ष (₹25,000/- पुरस्कार घोषित/गिरोह सरगना)
2.सौरभ चौबे उर्फ विशाल उर्फ बबलू चौबे पुत्र वीरेंद्र चौबे निवासी सिउर थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 25 वर्ष
3.राजमणि गौतम पुत्र स्व0 रमाशंकर गौतम निवासी कुसौड़ा थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 34 वर्ष
4.राहुल यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी घमहापुर थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 24 वर्ष
5.रविंद्र कुमार मिश्रा पुत्र श्रीचन्द्र मिश्रा निवासी धनीपुर, महुआरी थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 25 वर्ष
6.रविंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू पुत्र स्व0 भुल्लन सिंह निवासी उमरहां थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 49 वर्ष
7.विकास कुमार गौतम पुत्र रामश्रंगार राम निवासी जोगीबारी थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 20 वर्ष
पूछताछ में खुले राज-
पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने का नाजायज गिरोह है। हम लोग उड़ीसा से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर आसपास के जनपदों में महंगे दाम पर गांजा बिक्री का काम करते हैं। गांजा बिक्री से प्राप्त धन को आपस में बांटकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं। कावड़ यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस की अतिरिक्त मुस्तैदी के कारण गिरफ्तारी के डर से हम लोग जनपद के अंदर के रास्तों से वाराणसी जाने के फिराक में थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
गांजा तस्कर सौरभ उर्फ विशाल उर्फ बबलू चौबे का आपराधिक इतिहास
1. मु.अ.सं. 088/2022 धारा 323/332/504/506 भादवि थाना औराई जनपद भदोही
2. मु.अ.सं. 106/2017 धारा 379/411 भादवि थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
3. मु.अ.सं. 127/2017 धारा 379/411 भादवि थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
4. मु.अ.सं. 133/2017 धारा 379/411 भादवि थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
5. मु.अ.सं. 134/2017 धारा 41/411/420/467/468 भादवि थाना ज्ञानपुर भदोही
6. मु.अ.सं. 181/2017 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
7. मु.अ.सं. 179/2017 धारा 379/411 भादवि थाना भदोही जनपद भदोही
8. मु.अ.सं. 167/2020 धारा 60/62/72 आबकारी अधि व 419/420/467/468/471 भादवि थाना पडरी जनपद मिर्जापुर
9.मु0अ0सं0-293/2022 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना औराई जनपद भदोही
10. मु0अ0सं0-294/2022 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना औराई जनपद भदोही
11.मु0अ0सं0-38/2023 धारा-3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना व जनपद भदोही
12.मु0अ0सं0-37/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट व 207 एमवी एक्ट थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
गांजा तस्कर राजमणि गौतम का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 153/10 धारा 8/20 N.D.P.S Act थाना सुरियांवा जनपद भदोही
2. मु0अ0सं0 154/10 धारा 3/25 Arm Act थाना सुरियांवा जनपद भदोही
3. मु0अ0सं0 177/10 धारा 110(G) दं0प्र0सं0 थाना सुरियांवा जनपद भदोही
4. मु0अ0सं0 306/12 धारा 380/380/457/457 भादवि थाना भदोही जनपद भदोही
5.मु0अ0सं0 178/13 धारा 147/148/149/307/323/504/506 भादवि थाना सुरियावां भदोही
6.मु0अ0सं0-37/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट व 207 एमवी एक्ट थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
नोट अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
यह हुई बरामदगी
गिरफ्तारशुदा गांजा तस्करों के कब्जे से कुल-102 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा व तस्करी में प्रयुक्त दो लग्जरी चार पहिया वाहन महिंद्रा एक्सयूवी 500 व स्विफ्ट डिजायर कार तथा 08 अदद मोबाइल फोन कुल कीमती करीब 45 लाख रुपए
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1.श्री विनोद कुमार दुबे, थानाध्यक्ष दुर्गागंज, उ0नि0 अखिलेश कुमार यादव, हे0कां0 इफ्तेखारुउद्दीन, कां0 संदीप कुमार, कां0 प्रमोद कुमार, कां0 अजीत कुमार, कां0 प्रत्युष पाठक व हे0का0 चालक हैदर अली थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
2.उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह, उ0नि0 मो0 शाबान, हे0का0 नरेंद्र सिंह, हे0का0 तुफैल, हे0कां0 अजय, हे0का0 इमरान, हे0कां0 नागेन्द्र सिंह, कां0 दीपक यादव, कां0 मन्नू सिंह व कां0 सुनील पाल स्वाट टीम जनपद भदोही
पुलिस टीम को मिलेगा 25 हजार रुपये ईनाम
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को ₹25,000/- नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।