बुलंदशहर : लूट की घटना में वांछित चल रहे 10,000 /- रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी हुआ गिरफ्तार

=================

बुलंदशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने में पुलिस जोर तोर से जुटी है लगातार अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 05-07-2023 को थाना जहांगीरपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर लूट की घटना में वांछित 10,000/- रुपये के पुरुस्कार घोषित अपराधी नीरज को लूटे गये बैटरा व इन्वर्टर सहित गिरफ्तार किया है अभियुक्त नीरज द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 02/04/2023 की रात्रि में थाना जहांगीरपुर क्षेत्रान्तर्गत जंगल ग्राम जवां में स्थित एक सुअर फार्म हाउस में लूट की घटना कारित की थी जिसके संबंध में थाना जहांगीरपुर पर मुअसं- 30/23 धारा 395/506/412/120बी भादवि पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तार के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 10,000/- रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना जहांगीरपुर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त घटना में संलिप्त 06 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है।