सोशल मीडिया पर उठी #tiktokbanindia की मांग, जानिए क्या है वजह

भारत में टिक टॉक बैन को लेकर आवाज काफी तेज हो गई है। ट्विटर पर #tiktokbanindia काफी ट्रेंड कर रहा है। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक पर वायरल हो रहा एक वीडियो विवादों में आ गया है जिस कारण लोगों ने आपत्ति जताते हुए टिक टॉक पर बैन लगाने की मांग कर डाली है। यहां तक कि इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भीे संज्ञान लिया है। टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दिकी ने महिलाओं पर एसिड अटैक का वीडियो बनाया।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोग गुस्सा से भड़क गए। एसिड अटैक वाले इस वीडियो को लेकर लोगों ने फैजल सिद्दिकी की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए लिखा कि आयोग बढ़ते महिला अपराध के खिलाफ चिंतित है। वीडियो न सिर्फ महिला अपराध को बढ़ावा देने वाला साबित हो रहा है बल्कि यह एक अलग सोच को जाहिर कर रहा है। महिला आयोग ने कहा कि यह वीडियो समाज में गलत मैसेज दे रहा है।