लखनऊ:पशुधन एवम दुग्ध विकास मंत्री ने ‘वृहद वृक्षारोपण अभियान’ के तहत वृक्षारोपण किया अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील

पशुधन एवम दुग्ध विकास मंत्री ने ‘वृहद वृक्षारोपण अभियान’ के तहत वृक्षारोपण किया अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील।

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

लखनऊ: दिनांक: 22 जुलाई, 2023

उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास, अल्प संख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, राजनैतिक पेंशन तथा नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मपाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण जन अभियान-2023 के अन्तर्गत आज प्रभारी जनपद मेरठ के अंतर्गत मछरी (दौराला) में ‘वृहद वृक्षारोपण अभियान’ के तहत वृक्षारोपण किया।
उन्होंने पौधरोपण कर लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की । इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, स्कूली बच्चे एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहेस
श्री धर्मपाल सिंह जी ने कहा कि हमें गर्व है हमारे मुख्यमंत्री पर, जिन्होंने पर्यावरण के हित के लिए प्रदेश में दिनाँक 22 जुलाई को 30 करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है। ये जो वृक्ष लगेंगे, आपको शीतलता देने के साथ-साथ पर्यावरण में ऑक्सीजन के स्तर को भी बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी , विधायक अमित अग्रवाल , एमएलसी श्रीचंद शर्मा डॉ० सरोजिनी अग्रवाल , धर्मेंद्र भारद्वाज , महापौर हरिकांत कॉपरेटिव बैंक चेयरमैनिन एवं जिलाध्यक्ष विमल शर्मा , महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल , जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण साथ रहें।