भारत में रामायण हिट तो पाकिस्तान में इस शो का जलवा, मिले 10 करोड़ व्यूज, पाक पीएम ने भी किया था ट्वीट

नई दिल्ली। भारत में अभी दर्शक आमतौर पर आने वाली फिल्मों और टीवी सीरियल्स के अलावा वेब सीरीज, विदेशी कंटेंट या पुराने शोज पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इसी का नतीजा है कि कई वेब सो और रामायण जैसे कार्यक्रम को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। रामायण ने तो दर्शकों के मामले में कई रिकॉर्ड भी बना लिए। क्या आप जानते हैं ऐसा ही कुछ हाल पाकिस्तान में भी है, जहां अब लोग विदेशी कंटेंट को पसंद कर रहे हैं।

जिस तरह भारत में अभी रामायण और महाभारत ने लोगों को ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, ठीक वैसे ही पाकिस्तान में भी एक शो है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। यह कोई पाकिस्तानी शो नहीं है, जबकि टर्किश ड्रामा है और इसका नाम Diriliş: Ertuğrul या अर्तरुल गाजी है। इस शो की लोकप्रियता के साथ ही अब इस शो के एक्टर Engin Altan Duzyatan को भी पाकिस्तान में काफी प्यार मिल रहा है।

Mehwish Hayat TI

@MehwishHayat

I don’t know what the fuss is all abt? At the end of the day lets accept Dirilis for wht it is; an educational drama series which has historical significance & gr8 moral lessons.I think Engin Altan Düzyatan is pretty hot. A bit like Leonardo Di Caprio no?♥

1,234 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

एक्टर ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर पाकिस्तान की जनता की ओर से मिल रहे प्यार का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही पाकिस्तान में इस शो की लोकप्रियता के बारे में बताया है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो साझा कर पाकिस्तान के लोगों का धन्यवाद दिया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अर्तरुल ने पाकिस्तान के अन्य टेलीविजन शो रिकॉर्ड्स तोड़कर महज 18 दिनों में 100 मिलियन (100 करोड़) व्यूज हासिल किए हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने की थी अपील

वहीं, पाकिस्तानी सुपरस्टार मेहविश हयात ने इस एक्टर की लियोर्नाडो डीक्रेपियो से भी तुलना की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर यह बात कही है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस शो की तारीफ की थी और लोगों से यह देखने की अपील की थी। उन्होंने कहना था यह शो उनकी कौम के लिए भी अच्छा है. इसमें ड्रामा के अलावा इस्लाम की संस्कृति, इत‍िहास, नैतिकता और मूल्यों को भी दिखाया गया है।

इस शो में क्या है खास?

अब तक शो के पांच सीजन आ चुके हैं और इसके कुल 150 एप‍िसोड्स हैं। शो के पहले एप‍िसोड को दिसंबर 2014 में तुर्की के टीआरटी 1 चैनल पर प्रीमियर किया गया था। ये एक साल पुराना शो अब पाकिस्तान में काफी पसंद किया जा रहा है।