आजमगढ़ : चोरी करने वाला एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में, चोरी के कुल 23,179/- रूपयें हुए बरामद

थाना निजामाबाद
चोरी करने वाला एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में, जिसके कब्जे से चोरी गये कुल 23,179/- रूपयें हुए बरामद
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण–
दिनांक 28.07.2023 को वादी इरशाद पुत्र मो0 हसन निवासी महमदूमपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा वादी के दुकान की खिड़की के सरिया मोडकर अन्दर घुसकर दुकान में रखे डिब्बों में से करीब 19000 रुपये व गल्ला (बक्सा) जिसमें दुकान बिक्री के करीब 4500 रुपया रखे थे गल्ला सहित चोरी कर ले जाने व लोहे के डिब्बो में पन्नी में 500 के 200 के 100 के 50 रुपये के नोट कुल 24000 रुपये चोरी कर लिया गया है। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 336/23 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गई तथा थाना क्षेत्र के एक बाल अपचारी का नाम प्रकाश में आया।
गिरफ्तारी का विवरण–
दिनांक 28.07.2023 को उ0नि0 सुल्तान सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित एक बाल अपचारी को समय करीब 15.30 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। जिसके निशांदेही पर उसके घर के पीछे खाली खेत में से गल्ला सहित कुल 23179 रुपये बरामद किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु00अ0सं0 336/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना निजामाबाद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त-
एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
बरामदगी-
23179 /- रुपये
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 सुल्तान सिंह चौकी प्रभारी फरिहा थाना निजामाबाद, आजमगढ
2. का0 सर्वेश सिंह थाना निजामाबाद, आजमगढ
3. का0 मनोज कुमार थाना निजामाबाद, आजमगढ