आजमगढ़ : गैर-इरादतन हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में

थाना-रौनापार
गैर-इरादतन हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण–
आवेदक सुनील पासवान पुत्र मुन्ना पासवान सा0 किशुनदासपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 19.07.2023 को पैसे के लेन देन की बात को लेकर अभियुक्तों 1.धर्मेन्द्र सोनकर पुत्र दिनेश सोनकर निवासी ग्राम बनकटा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 2. एक अभियुक्त जो विवेचना के क्रम में नाबालिग पाया गया 3.गुड्डी सोनकर पत्नी दिनेश सोनकर निवासी ग्राम बनकटा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी व वादी के साला सोनू पासवान पुत्र शंकर पासवान को माँ बहन की भद्दी भद्दी गाली गुप्ता देते हुये लाठी डण्डा व ईट पत्थर से मारने पीटने लगे जिससे वादी के साला को चोट आने व जाते समय जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 227/23 धारा 323,504,506, भादवि पंजीकृत किया गया था। जिसमे मजरुब सोनू पासवान पुत्र शंकर पासवान का दौराने इलाज BHU वाराणसी मे दिनांक 26.07.23 को मृत्यु हो गई। जिससे मुकदमा उपरोक्त मे धारा 304 भादवि की बढोतरी किया गया है।
गिरफ्तारी का विवरण..
आज दिनांक 29.07.23 को उ0नि0 उमाशंकर मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र सोनकर पुत्र दिनेश सोनकर उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बनकटा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को चुनहवा चौराहा थाना जीयनपुर से समय करीब 9.20 बजे गिरफ्तार किया गया व एक बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 227/23 धारा 323/504/506/304 भादवि थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 227/23 धारा 323/504/506/304 भादवि थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1.धर्मेन्द्र सोनकर पुत्र दिनेश सोनकर उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बनकटा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ।
2.एक बालअपचारी पुलिस अभिरक्षा में।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 उमाशंकर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ।
3.का0 नागेन्द्र यादव थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ।
4.का0 चन्दन गौड़ यादव थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ।