थाना- मेंहनगर
चोरी के मोटर साइकिल व अवैध तमंचा, कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
गिरफ्तारी का विवरण (संक्षेप में)-
आज दिनांक 29.06.2023 को व0उ0नि0 कन्हैयालाल मौर्य, उ0नि0 अभिषेक सिंह मय हमराह द्वारा कटात नहर पुलिया पर समय करीब 09.40 am पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि एक लाल रंग की मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर मेंहनगर की तरफ से आ रहे थे जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया कि 02 अभियुक्त गाड़ी से कूद कर भाग गये व एक अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र अनिल राम सा0 भीखमपुर थाना मेंहनगर आजमगढ को पकड़ लिया गया। जिसके पास से चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई जिसपर आगे व पीछे अलग अलग नम्बर प्लेट लगा था व तलाशी के दौरान एक अदद तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 336/23 धारा 420/467/468/471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मेंहनगर बनाम आशीष कुमार पुत्र अनिल राम सा0 भीखमपुर थाना मेंहनगर आजमगढ, 2.प्रदीप राजभर पुत्र कीरत राजभर सा0 घिनहापुर थाना मेहनगर आजमगढ व प्रदीप का साथी नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
आशीष कुमार पुत्र अनिल राम सा0 भीखमपुर थाना मेंहनगर आजमगढ
बरामदगी का विवरणः-
1- चोरी की एक मोटर साइकिल
2- एक अदद तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 336/23 धारा 420/467/468/471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मेंहनगर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम–
1-व0उ0नि0 कन्हैयालाल मौर्य थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़।
2-उ0नि0 अभिषेक सिंह थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़।
3- का0 सर्वेश कुमार थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़।
4-का0 विनय कुमार थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़।
5- का0 अभिमन्यु शाह थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़।
6-का0 जमीदार विश्वकर्मा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़।