भदोही : 6 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

प्रेस नोट
जनपद भदोही
दिनांक-29.07.2023
◆जनपद के रास्ते अवैध शराब तस्करी पर भदोही पुलिस द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही
◆राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान थाना ऊंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता
◆व्यापक पैमाने पर अवैध शराब तस्करी में लिप्त दो अलग-अलग गिरोह के सरगना सहित कुल-06 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
◆कब्जे से दो लग्जरी चार पहिया वाहनों में कुल-1835 पाउच क्लासिक व्हिस्की अंग्रेजी शराब राजस्थान निर्मित (330 लीटर), 65 लीटर अपमिश्रित देशी शराब व दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद
◆अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो व होंडा सिटी कार बरामद
◆बरामदशुदा वाहनों सहित अवैध शराब की कुल कीमत लगभग 24 लाख रुपये
◆राजस्थान से बिहार राज्य में महंगे दामों पर खपाने की थी योजना
◆वाहनों पर अलग-अलग प्रांतों के फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को देते थे चकमा
◆पुलिस टीमों की सतर्कता व सूझबूझ से शराब तस्करों का मिशन हुआ फेल
◆शराब तस्करों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की, की जा रही जानकारी

श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन वाराणसी व श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के रास्ते अवैध शराब/मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। दिनांक-28/29.07.2023 की रात्रि में थाना ऊंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भीटी बॉर्डर के पास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान भाग रहे वाहन का पीछा करते हुए व्यापक पैमाने पर अवैध शराब तस्करी में लिप्त दो अलग-अलग गिरोह के सरगना सहित कुल-06 अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा शराब तस्करों के कब्जे से दो लग्जरी चार पहिया वाहनों स्कॉर्पियो व होंडा सिटी कार में कुल-1835 फ्रुटी पाउच (330 लीटर) क्लासिक व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब राजस्थान निर्मित, प्लास्टिक की पिपिया में 65 लीटर अपमिश्रित देशी शराब व दो अदद फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया गया है। बरामदशुदा दो लग्जरी चार पहिया वाहनों सहित अवैध शराब की कुल कीमत लगभग 24 लाख रुपये है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0स0-78/2023 व मु0अ0स0-79/2023 धारा-419,420,468,471,272,273 भा0द0वि0, 60/63 आबकारी अधिनियम, व 207 एमवी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
बरामदशुदा शराब को तस्करों द्वारा राजस्थान से बिहार राज्य में महंगे दामों पर खपाने की योजना थी। शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहनों पर आवश्यकतानुसार अलग-अलग प्रांतों के फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को चकमा देते थे।
गिरफ्तारशुदा अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पूछताछ में खुले राज-
पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा शराब तस्करों ने बताया कि हम लोगों का अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ व ज्यादा पैसा कमाने के लिए राजस्थान से अंग्रेजी शराब को बिहार राज्य में महंगे दामों पर बेचने का सक्रिय गिरोह है। शराब बिक्री के पश्चात जो पैसा कमाते है उसे आपस में बांट लेते है। हम लोग शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहनों पर आवश्यकतानुसार अलग-अलग प्रांतों के फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को चकमा देते थे।
गिरफ्तारशुदा अंतर्राज्यीय शराब तस्करों का नाम व पता
1.प्रदीप यादव पुत्र पूरण यादव निवासी नयाबास थाना बन्सूर जनपद अलवर राजस्थान उम्र करीब 25 वर्ष (गैंग लीडर)
2.प्रवेश यादव पुत्र पूरण यादव निवासी नयाबास थाना बन्सूर जनपद अलवर राजस्थान उम्र करीब 22 वर्ष
3.राज डोमोलिया पुत्र हुकुमचंद निवासी नयाबास थाना बन्सूर जनपद अलवर राजस्थान उम्र करीब 19 वर्ष
4.देवेंद्र यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी उलेहड़ी थाना मुण्डावर जनपद अलवर राजस्थान उम्र करीब 28 वर्ष (गैंग लीडर)
5.सोमपाल यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी उलेहड़ी थाना मुण्डावर जनपद अलवर राजस्थान उम्र करीब 21 वर्ष
6.जसवंत गुर्जर पुत्र श्यामलाल निवासी नांगलरनिया थाना मुण्डावर जनपद अलवर राजस्थान उम्र करीब 30 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान– राष्ट्रीय राजमार्ग भद्रकाली ढाबा के सामने व ऊंज ओवरब्रिज थाना क्षेत्र ऊंज जनपद भदोही
दिनांक-28/29.07.2023 की रात्रि
यह हुई बरामदगी
दो लग्जरी चार पहिया वाहनों स्कॉर्पियो व होंडा सिटी कार में कुल-1835 फ्रुटी पाउच (330 लीटर) क्लासिक व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब राजस्थान निर्मित, प्लास्टिक की पिपिया में 65 लीटर अपमिश्रित देशी शराब व दो अदद फर्जी नंबर प्लेट बरामद
बरामदशुदा दो लग्जरी चार पहिया वाहनों सहित अवैध शराब की कुल कीमत लगभग 24 लाख रुपये
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह, उ0नि0 मो0 शाबान, हे0का0 नरेंद्र सिंह, हे0का0 तुफैल, हे0कां0 अजय, हे0का0 इमरान, हे0कां0 नागेन्द्र सिंह, कां0 दीपक यादव, कां0 मन्नू सिंह व कां0 सुनील पाल स्वाट टीम जनपद भदोही
2.प्रभारी निरीक्षक ऊंज, श्री छोटक सिंह यादव, उ0नि0 अखिलेश्वर सिंह यादव, उ0नि0 शमशाद खान, उ0नि0 हृदय नारायण सिंह यादव, हे0कां0 प्रदीप सिंह, का0 राघवेंद्र, कां0 आदित्य नारायण यादव, कां0 नितेश गौड़ व चालक हे0कां0 शशिकांत सिंह थाना ऊंज जनपद भदोही
पुलिस टीम को मिलेगा 25 हजार रुपये ईनाम
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को ₹25,000/- नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।