मनरेगा के तहत सामग्री मद के भुगतान हेतु सोमवार को जिलों को भेजी जायेगी 500 करोड़ रूपये की धनराशि -केशव प्रसाद मौर्य
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
लखनऊ: 30 जुलाई, 2023
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा के तहत सभी अनुमन्य कार्य नियमानुसार तीव्र गति से कराये जांय, कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उनके निर्देश पर कल 31जुलाई को मनरेगा के तहत विगत वर्ष के सामग्री मद के भुगतान हेतु को जिलों को 500 करोड़ रूपये की धनराशि की धनराशि भेजी जायेगी। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि समस्त देयों का नियमानुसार समय से भुगतान कराया जाय और कार्यों में गति लाई जाय।
समस्त मुख्य विकास अधिकारी/उपायुक्त (श्रम रोजगार)/कार्यक्रम अधिकारी/अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि भेजी जा रही धनराशि से सामग्री अंश का भुगतान करते समय समस्त शासनादेशों/सुसंगत नियमों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाय। सिटीजन इनफार्मेशन बोर्ड /छोटी धनराशि के भुगतान अनिवार्य रूप से प्राथमिकता पर किये जांए। सामग्री अंश के भुगतान में वन वर्क,- वन एफटीओ के सिद्धांत का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।