आजमगढ़ : थाना देवगाँव द्वारा  जालसाजी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना देवगाँव द्वारा  जालसाजी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण-
दिनांक 25.07.2023 को माननीय न्यायालय के अनुपालन में वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना 156(3) सीआरपीसी के तहत वादी महेश चौरसिया पुत्र स्व0 मेवालाल चौरसिया सा0 कस्बा देवगांव थाना देवगांव जनपद आजमगढ द्वारा बताया गया कि अभियुक्त 1.प्रविंद यादव पुत्र सूर्यनाथ सा0 नोनीपुर उर्फ नईकोट थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी के ट्रक UP65FT1830 सशर्त एग्रीमेन्ट पर 60000 रूपये प्रति माह भाड़ा में चलाने हेतु लेना व वादी द्वारा भाड़ा मांगने पर अभियुक्त द्वारा फर्जी चेक दे देना तथा धोखाधड़ी कर ट्रक हड़प लेना व प्रार्थी द्वारा अपनी गाड़ी मांगने पर गाड़ी न देना तथा गाली गलौज करना व जान से मारने की धमकी दिया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 339/2023 धारा 419/420/406/504/506 भादवि0 बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त जितेन्द्र सिह पुत्र नारायण सिंह निवासी जलालाबाद थाना मुरादानगर गाजियाबाद का नाम प्रकाश में आया।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 03.08.2023 को उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों 1. प्रविंद यादव पुत्र सूर्यप्रसाद निवासी नोनीपुर उर्फ नईकोट थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ 2. जितेन्द्र सिह पुत्र नारायण सिंह निवासी जलालाबाद थाना मुरादानगर गाजियाबाद को कलीचाबाद रोड के किनारे से समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 339/23 धारा 419,420,406,504,506 भादवि व बढोत्तरी धारा 120बी भादवि थाना देवगांव, आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 339/23 धारा 419,420,406,504,506 भादवि व बढोत्तरी धारा 120बी भादवि थाना देवगांव, आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. प्रविंद यादव पुत्र सूर्यप्रसाद निवासी नोनीपुर उर्फ नईकोट थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ ।
2. जितेन्द्र सिह पुत्र नारायण सिंह निवासी जलालाबाद थाना मुरादानगर गाजियाबाद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव थाना देवगांव, आजमगढ़ ।
2. हे0का0 मनोज कुमार थाना देवगांव, आजमगढ़ ।
3. का0 शिवम राय थाना देवगांव, आजमगढ़ ।
4.का0 सोनी लाल सिंह थाना देवगांव, आजमगढ़ ।