पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सुनाई गई तीन साल की सजा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट द्वारा सुनाई गई तीन साल की सजा

इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान के खिलाफ तोशाखाना मामले में लगे आरोपों को पाया सही

अदालत की तरफ से इमरान खान के ऊपर एक लाख रुपये का लगाया गया है जुर्माना ……. फैसले के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान खान के खिलाफ अरेस्ट वारंट कर दिया है जारी……

सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बेइमानी दिखाई है…….. इमरान खान भ्रष्टाचार के इस मामले में लंबे समय से सुनवाई का कर रहे थे सामना ……..

पीटीआई प्रमुख इमरान खान तोशाखाना मामले में दोषी पाए जाने के बाद अगले पांच साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव ……..

गौर करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान में जल्द ही होने वाले हैं चुनाव ….. इमरान खान को उम्मीद थी कि इस बार चुनावों में उनकी पार्टी को मिल सकती है भारी जीत ……..

मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लाहौर के जमां पार्क स्थित उनके घर से पुलिस ने कर लिया है गिरफतार. ……..