दरियाबाद नगर के सभासदों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप लगाई न्याय की गुहार
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 05 अगस्त 2023
बाराबंकी के आदर्श नगर पंचायत दरियाबाद के निर्वाचित आठ वार्डों के चार महिला व चार पुरूष
सभासदों द्वारा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी बाराबंकी को सौपा गया है।
जिसमें चेयरमैन को नजरबंद व रोककर उनके देवर सरफराज कुरौशी व उनके चार – पांच गुंडे साथियों द्वारा नगर पंचायत का संचालन किये जाने व नगर पंचायत की गोपनीयता भंग किए जाने का आरोप लगाया गया है।
आरोप यह भी है कि चेयरमैन का कार्य सरफराज कुरैशी व उनके गुंडों द्वारा संचालित किया जा रहा है। उक्त व्यक्तियों द्वारा निर्वाचित सभासदो के वार्ड के कार्यों को बाधित किया जाता है। और विरोध करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है।आगे ज्ञापन में लिखा गया कि चेयरमैन के देवर सरफराज कुरैशी इंटरनेट सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से खुद मैसेज करते हैं और कहते हैं चेयरमैन का आदेश है।
सभासदों की मांग है कि अगर चेयरमैन आदेश करती हैं तो व्हाट्सएप ग्रुप पर वाइस रिकॉर्डिंग के माध्यम से मैसेज करें। जिससे जानकारी हो सके की चेयरमैन का आदेश है न की उनके देवर सरफराज कुरैशी का।
यही नहीं चेयरमैन रूकसाना बानो का मोबाइल नंबर सभी सभासदों कर्मचारियों एवं अधीषाशी अधिकारी के बीच सार्वजानिक करने की मांग की गई है।
साथ में यह भी कहा गया कि चेयरमैन रूकसाना बानो सिर्फ बोर्ड बैठक मीटिंग में आती हैं और तुरंत स्वास्थ्य का बहाना बनाकर घर चली जाती हैं।
ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्य सचिव, नगर विकास मंत्री, नगर विकास प्रमुख सचिव, मण्लायुक्त अयोध्या को भेजी गई और नियामानुसार उचित कार्यवाही कर न्याय दिलाये जाने के साथ प्रकरण में की गई कार्यवाही से अवगत कराये जाने की गुहार लगायी गयी है।