बाराबंकी : निषादराज बोट सब्सिडी योजना की अंतिम तिथि 31 अगस्त

 

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)

बाराबंकीः 05 अगस्त 2023

सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि प्रदेश में मत्स्य पालको एवं मछुआरा समुदाय के व्यक्तियों को मत्स्याखेट एवं नदियों/जलाशयों में मत्स्य प्रबंधन व सरंक्षण के माध्यम से रोजगार एवं आजीविका के लिए जलाशयों, तालाबों, नदियों एवं अन्य जल संसाधनों में बिना इंजन की नाव (नॉन मोटोराइज्ड), जाल, लाइफ जैकेट एवं आइस्बाक्स आदि पर 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराये जाने हेतु निषादराज बोट सब्सिडी योजना के रूप में एक नवीन राज्य योजना संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया हैै। उन्होंने बताया कि निषादराज बोट सब्सिडी योजना के अंतर्गत रू० 0.67 लाख की अधिकतम सीमा तक की वुडेन फिशिंग बोट अथवा फाइबर रिइंफोर्स्ड प्लास्टिक बोट (एफ.आर.पी.बोट.), जाल, लाइफ जैकेट एवं आइस बॉक्स आदि पर 40 प्रतिशत अनुदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन करने वाले 0.4 हेक्टेयर या उससे अधिक क्षेत्रफल के तालाब के पट्टाधारक, निजी तालाबों के स्वामित्व धारक एवं मत्स्य आखेट के साथ नौकायन में लगे हुए मछुआ समुदाय के व्यक्ति, जैसा कि राजस्व संहिता 2016 में परिभाषित है योजना हेतु पात्र होंगे ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास पूर्व से नाव न हो, आवेदन के लिए पात्र होंगे। निषादराज बोट सब्सिडी योजना की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।