आजमगढ़ : माफियाओं एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही कराने को लेकर डीआईजी ने की गोष्ठी

प्रेसनोट परिक्षेत्र आजमगढ़
दिनांक- 18.08.2023

पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा आज दिनांकः 18-08-2023 को समय अपरान्ह 02:30 बजे परिक्षेत्रीय कार्यालय, आजमगढ़ में परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के पुलिस अधीक्षकों के साथ मासिक समीक्षा गोष्ठी की गयी, जिसके दौरान माफियाओं एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही कराने, जनशिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगाने की दिशा में प्रभावी कार्यवाही कराने के साथ ही यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु निर्देश दिये गये।

सोशल मीडिया सेल
परिक्षेत्र आजमगढ़