बहराइच-एस.एस.बी महा निदेशक रश्मि शुक्ला के द्वारा 42वीं वाहिनी मुख्यालय का निरीक्षण

 

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

बहराइच:20 अगस्त,2023

बहराइच- महा निदेशक एस.एस.बी रश्मि शुक्ला (भा.पु.से) द्वारा 42 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-का भ्रमण किया गया । वाहिनी मुख्यालय में प्रस्थान करते ही सर्वप्रथम सम्मान गार्ड द्वारा महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया । महानिदेशक द्वारा वाहिनी के समस्त अधिकारी गणों के साथ एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें वाहिनी के कार्यक्षेत्र,कार्यप्रणाली तथा वाहिनी की उपलब्धियों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई । तत्पश्चात महानिदेशक द्वारा मुख्यालय के प्रांगण का निरीक्षण किया गया उस दौरान राहत एवं बचाव दल कार्य की एक टीम द्वारा मॉक ड्रिल का शानदार प्रदर्शन किया गया साथ ही साथ 42 वीं वाहिनी में कार्यरत श्वान दस्ते ने एक बेहतरीन प्रदर्शन दिखा कर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया । निरीक्षण करने के उपरांत शहीद पार्क में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया । इसके उपरांत सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें महानिदेशक द्वारा सभी जवानों को अपने कोई भी बिंदु, सुझाव,परेशानी उनके साथ बेजिझक साझा करने के लिए कहा गया । म सभी जवानों की परेशानियां उनके सुझाव तथा उनके बिंदुओं को सुना गया तथा मौके पर ही उनका निवारण करने का आदेश दिया गया । सैनिक सम्मेलन समाप्त होने के बाद वाहिनी द्वारा बड़े खाने का आयोजन किया गया । बड़ा खाना शुरू होने से पूर्व सशस्त्र सीमा बल के बैंड दस्ते के द्वारा महानिदेशक का बड़े खाने में स्वागत किया गया जिसमें समस्त अधिकारी गण अधीनस्थ अधिकारीगण तथा जवानों व महिला बल कार्मिकों ने साथ बैठकर दोपहर का भोजन किया । बड़ा खाना समाप्त होने के उपरांत महानिदेशक ने 42वीं वाहिनी के अंतर्गत सीमा चौकी रूपैडीहा की ओर प्रस्थान किया । सीमा चौकी रूपैडीहा में पहुंचने के उपरांत महानिदेशक द्वारा बीआईटी में कार्यरत महिला बल कार्मिकों के साथ वार्तालाप किया गया व उनसे उनकी ड्यूटी में आने वाली कठिनाइयों के बारे में पूछा गया तत्पश्चात इमीग्रेशन चेक पोस्ट रूपैडीहा की ओर प्रस्थान किया ।आईसीपी रूपैडीहा में ईभारत की और से महानिदेशक एस.एस.बी रश्मि शुक्ला (भा.पु.से), महा निरीक्षक (सीमांत मुख्यालय लखनऊ) रत्न संजय (भा.पु.से),सीमांत मुख्यालय लखनऊ, उप-महानिरीक्षक (क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर खीरी) जे.डी वशिष्ठ, 42वीं वाहिनी के उप-कमांडेंट अनिल कुमार यादव व समस्त अधिकारीगण तथा पड़ोसी मित्र देश नेपाल की ओर से जिला अधिकारी बाके,एस.पी. ए.पी.एफ. हर्ष बहादुर शाही, एस.पी. नेपाल पुलिस संतोष सिंह राठौर, जिला बर्दिया, एस.पी. सुधीर राजशाही , बिपिन आचार्य (सीडीओ), डिप्टी एस.पी भीम बहादुर चौधरी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे | इस दौरान इमीग्रेशन चेक पोस्ट के पूर्ण रूप से कार्यरत होने के विषय पर चर्चा की गई तथा महानिदेशक एसएसबी द्वारा बताया गया की आईसीपी के पूर्ण रूप से कार्यरत होने के उपरांत राष्ट्रीय राजमार्ग 927 से काफी मात्रा में ट्रैफिक डाइवर्ट हो जाएगा जिसके कारण भारी वाहन एन एच-927 से नही आकर आईसीपी से होकर गुजरेंगे तथा सीमा चौकी रूपैडीहा के सामने का मार्ग भारत-नेपाल के स्थानीय लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा । इस पर चर्चा करते हुए नेपाल की ओर से अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कंस्ट्रक्शन का काम अभी आखिरी चरण में है जिसके कारण कंस्ट्रक्शन कंपनी ने आईसीपी की जिम्मेदारी अभी तक नेपाल सरकार को नही सौंपी है जिसके कारण आई सी पी को कार्यरत होने में कुछ समय लग सकता है । अंत में महानिदेशक एस.एस.बी द्वारा भारत की ओर से नेपाल के उपस्थित समस्त अधिकारीगणों को सप्रेम भेंट के तौर पर प्रतीक चिन्ह तथा मिठाई भेट कि गई | इसके उपरांत महानिदेशक एसएसबी ने सीमा चौकी मुंशी पुरवा की ओर प्रस्थान किया । सीमा चौकी मुंशीपुरवा में कार्यरत सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक (सामान्य) सोनू प्रसाद द्वारा महोदया को रिपोर्ट दी गई व सीमा चौकी के कार्यक्षेत्र एवं कार्य प्रणाली के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया । महोदया द्वारा सीमा चौकी में उपस्थित सभी जवानों के साथ परस्पर वार्तालाप किया गया व जवानों से उनकी ड्यूटी, उनके सुझाव तथा उनकी परेशानियों के बारे में सुना गया और सभी जवानों को उत्साहित रहने, खुश रहने व अपनी परेशानियों को आपस में साझा करने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । तत्पश्चात सीमा चौकी मुंशीपुरवा से 42 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ओर प्रस्थान किया। संध्या के समय वाहिनी मुख्यालय के प्रांगण में जिला अधिकारी, बहराइच मोनिका रानी, व एस.पी. बहराइच , प्रशांत वर्मा के द्वारा महानिदेशक को पुष्प गुच्छ भेंट प्रदान किया गया उसके उपरांत उपस्थित अधिकारीयों के साथ विभिन्न अधिकारिक मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा रात्रि का भोजन साथ में किया गया | रात्रि विश्राम वाहिनी के कैंपस में किया गया तथा आज बल मुख्यालय नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया ।