आजमगढ़ | पूर्व मंत्री नफ़ीस अहमद व सपा विधायक ने कहा निर्दोषों को छोड़ा जाय |

सोनू सेठ | संवाददाता|आजमगढ़ |

आज़मगढ़।सी ए ए व एन आर सी को लेकर आजमगढ़ में विधायक आलम बदी आजमी पूर्व मंत्री नफीस अहमद और जिले के मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों के ज़िलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक हुई जिसमें मुस्लिम समाज की तरफ़ से मांग की गई कि शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन की अनुमति दी जाए और ज्ञापन भी हमारा समय-समय पर लिया जाए जिस पर अधिकारियों ने सहमति व्यक्त की इसके साथ ही मुस्लिम समाज ने आजमगढ़ के शहर कोतवाली और मुबारकपुर में दर्ज हुए मुकदमे में निर्दोष लोगों को फंसाने का आरोप लगाया मामले की जांच कराकर निर्देशों को बरी किया जाए |

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot