आजमगढ़ : सूरत से आजमगढ़ पहुंचा प्रेमी, प्रेमिका ने साथ चलने से किया इंकार तो खुद को लगाई आग

आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर परासी गांव स्थित ननिहाल में रह रही प्रेमिका से मिलने गया युवक बात न मानने से आहत होकर पेट्रोल छिड़कर खुद को आग के हवाले कर लिया। जिला अस्पताल में भर्ती युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल, सिधारी थाना क्षेत्र के बेलनाडीह ग्राम निवासी विमलेश राजभर का एक लड़की के साथ प्रेम प्रपंच चल रहा है। कुछ समय पहले दोनों घर से फरार हो गए और कुछ दिनों बाद, उनके वापस लौटने पर गांव में पंचायत बुलाई गई। लड़की की उम्र पूरी होने पर दोनों की शादी करा देने 7 का फैसला पंचायत में सुनाया गया और मामला शांत हो गया। इसके बाद लड़की के स्वजन उसे उसके ननिहाल भेज दिए। उधर, युवक भी रोजी-रोटी कमाने के लिए गुजरात चला गया।गुरुवार को विमलेश अपने दो साथियों के साथ स्कूटी से पहुंचा। वहां प्रेमिका को बुलाकर उस पर भागने के लिए दबाव बनाने लगा। प्रेमिका द्वारा इस बात से इंकार करने पर विमलेश ने स्कूटी में रखे बोतल का पेट्रोल अपने शरीर पर छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया। बताते हैं कि इस दौरान वहां मौजूद रहे विमलेश के दोनों दोस्त मौके से भाग निकले। पीड़ित का कहना कि मैं सूरत था लड़की ने मुझे फोन करके बुलाया तो मैं अपने घर से प्रेमिका से मिलने उसके ननिहाल पहुंचा।