आजमगढ़: घर में घुसकर छेड़खानी के आरोप एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र की एक पीड़िता ने स्थानीय थाने पर शिकायत किया कि आरोपी प्रिंस कुमार पुत्र उमेश कुमार निवासी लेदौरा द्वारा उसके के घर मे घुसकर छेड़छाड़ व जोर जबरदस्ती की गई। इस तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
सोमवार को वरिष्ठ उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह मय हमराह को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी बसही बाजार में है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रिंस कुमार को बसहीं बाजार से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।