मो. अब्बास | संवाददाता| जौनपुर |
जौनपुर के संवेदनशील जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की चर्चा इन दिनों जोरों पर है| 75 दिनों के कार्यकाल में दिनेश कुमार सिंह ने जिला अधिकारी के रूप में जो लोकप्रियता हासिल की वह आजादी के बाद एक मिसाल है | जिलाधिकारी चट्टी चौराहों पर जल रहे अलाव के पास बैठे मजदूरों और रिक्शा चालकों के बीच बैठकर जिलाधिकारी उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास कर रहे हैं |
जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने भीषण ठंड और शीत लहरी को देखते हुए बीती रात अलाव और रैन बसेरा का रियलिटी चेक किया | जौनपुर मे गलन भरी ठंड को लेकर रैन बसेरों का देर रात हाल जानने डीएम दिनेश कुमार सिंह ने खुद निकल पड़े । जिला अस्पताल व महिला अस्पताल पर अस्थायीं रैन बसेरा का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। महिला अस्पताल में रैन बसेरा की व्यवस्था न होंने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए चिकित्सा अधीक्षक को महिला अस्पताल में रैन बसेरा को बनाने का निर्देश दिया । वहीं अलाव की व्यवस्था को लेकर शहर के अलग-अलग स्थानो पर पहुंच जायजा लिया । वहीं नगर की सड़कों पर जिस गरीब, असहाय को ठिठुरते पाया उसे जिलाधिकारी ने कंबल वितरण किया