लखनऊ : आज जारी होगा यूपी पॉलिटेक्निक के पांचवे राउंड का सीट आवंटन परिणाम, इस साईट से आप कर सकते हैं चेक

शिक्षा । संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश आज, यानी 10 सितंबर को यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग के पांचवें राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम जारी करने वाला है। जिन भी उम्मीदवारों ने पांचवें राउंड में भाग लिया था, वे एक बार आवंटन परिणाम जारी हो जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट – jeecup.admissions.nic.in पर जाकर सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकेंगे।
14 से शुरू होंगी कक्षाएं
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, यूपी पॉलिटेक्निक 2023 सीट आवंटन परिणाम आज, 10 सितंबर को जारी किया जाना है। परिणाम जारी हो जाने के बाद योग्य उम्मीदवारों को 11 सितंबर से 12 सितंबर तक शुल्क स्वीकृति जमा करनी होगी। कक्षाएं 14 सितंबर, 2023 से शुरू होंगी।
ऐसे देख सकेंगे सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
काउंसलिंग के पांचवें राउंड में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीट आवंटन परिणाम जारी होने के बाद नीचे बताए तरीके से रिजल्ट देख पाएंगे-
जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट – jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।

मांगे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
इतना करते ही सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
इसे चेक और पेज डाउनलोड करें।
भविष्य की आवश्यकताओं के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।