नहीं दिखा चांद अब दिल्ली में सोमवार को मनाई जाएगी ईद, रविवार को होगा आखिरी रोजा

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली में शनिवार को चांद नहीं दिखने के कारण अब सोमवार को ईद मनेगी। यह कहना है दिल्‍ली के जामा मस्‍जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी का। उन्‍होंने बताया कि अब 25 तारीख को ईद मनेगी क्‍योंकि आज चांद नहीं दिखा है। इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि ईद के दौरान भी शारीरिक दूरी का खास ख्‍याल रखा जाए। बता दें कि इस बार कोरोना वायरस के कारण ईद का जश्‍न फीका हो गया है।

दिल्‍ली में सोमवार को ईद मनाई जाएगी, शनिवार को कहीं से भी चांद देखने की खबर नहीं आई। दिल्ली की दो ऐतिहासिक मस्जिदों के शाही इमामों ने ऐलान किया कि शनिवार को कहीं से भी चांद दिखने की खबर नहीं मिली। इसलिए ईद-उल-फित्र यानि ईद का त्यौहार सोमवार को मनाया जाएगा।

फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम ने बताया कि शनिवार को दिल्ली में चांद नहीं दिखा और न ही चांद दिखने की कहीं से खबर या गवाही मिली। इसलिए रविवार को 30वां रोजा होगा और शव्वाल (इस्लामी कलेंडर का 10वां महीना) की पहली तारीख सोमवार को होगी। शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद होती है।

वहीं, जामा मस्जिद के इमाम सईद अहमद बुखारी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कहीं से भी चांद दिखने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि असम, कर्नाटक, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, मुंबई, चेन्नई में संपर्क कर चांद के बारे में जानकारी ली गई थी लेकिन कहीं से भी चांद दिखने की खबर नहीं है।

मुस्लिम संगठन इमारत- ए- शरीया ने भी ऐलान किया है कि शनिवार को चांद नहीं दिखा है और रविवार को आखिरी रोजा होगा। वहीं, जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्‍यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद के पर्व के दौरान भी सभी को पहले की ही तरह शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए क्योंकि महामारी किसी धर्म विशेष कि नहीं होती, ईद का त्योहार स्वास्थ्य निर्देशो का पालन करते हुए अपनों के बीच मनाए और मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआ करें।