भदोही : पेट्रोल पम्प लगाने के नाम पर लाखो रुपये का धोखाधड़ी कर लेने का आरोपी गिरफ्तार

प्रेस-नोट
दिनांक-14.09.2023
थाना सुरियावां जनपद भदोही
◆ पेट्रोल पम्प लगाने के नाम पर लाखो रुपये का धोखाधड़ी कर लेने का आरोपी गिरफ्तार

दिनांक-01.08.2023 को थाना सुरियावां पर आवेदक ज्ञानेश्वर प्रसाद मिश्रा पुत्र गौरीशंकर मिश्र निवासी भावापुर दानूपुर पूरब पट्टी थाना सुरियावां जिला भदोही सूचना दिया गया कि आरोपी द्वारा पेट्रोल पम्प लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करके मुझसे 11 लाख 21 हजार रुपए ले लिए जब रुपये की मांग करने लगे तो गाली देने लगे।उक्त के सम्बंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्समय ही मु0अ0सं0-150/23 धारा-406,419,420,467,468,471,504 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा उक्त अपराध में त्वरित कार्यवाही एवं पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में आज दिनांक-14.
09.2023 को थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुरेंद्र सिंह राठौड़ पुत्र त्रिलोक कुमार राठौर ऑथराइज्ड डायरेक्टर बायो आर0एम0 टू पेट्रोलियम लिमिटेड टॉप कोर्स ऑपोजिट रानी पैलेस स्टेफिन चौराहा मारकड़ वाली रोड वैशाली नगर अजमेर,1/2बी ब्लॉक माकड़ वाली रोड पंचशील नगर अजमेर एवं फाय सागर रोड नियर राधे कृष्णा गार्डन शिव मंदिर के सामने रावत नगर थाना गंज अजमेर राजस्थान को दानापुर बाजार तिराहा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।