बलिया : 3 लाख 75 हजार रुपये की शराब बरामद कर एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांकः-14.09.2023

थाना दुबहड जनपद बलिया पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एक पिकप में नारियल की रस्सी व चावल की बोरियो के बीच छिपा कर ले जा रहे 62 पेटी में कुल 535.68 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (कीमती लगभग 03 लाख 75 हजार रुपये) बरामद व 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री एस0 आनन्द के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की तस्करी व निष्कर्षण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल निर्देशन में थाना दुबहड़ पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता ।

उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 14.09.2023 को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र मय हमराही फोर्स व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप पर नारियल की रस्सी व चावल की बोरियों के बीच छिपाकर बलिया से बिहार ले जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त 1. रामू कुमार भारती पुत्र मथुरा राम भारती निवासी नीरुपुर थाना हल्दी जनपद बलियाको जनेश्वर मिश्र सेतु से समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त वाहन पिकप न0 UP60T4431 से 62 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (8 PM फ्रूटी पैक) कुल मात्रा 535.68 लीटर बरामद किया गया ।
इस सम्बन्ध में थाना दुबहड पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

पंजीकृत अभियोग:-
1. मु0अ0स0- 154/23 धारा 60(1)/64 आबकारी अधिनियम थाना दुबहड़ बलिया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
1. रामू कुमार भारती पुत्र मथुरा राम भारती निवासी नीरुपुर थाना हल्दी जनपद बलिया ।

बरामदगी का विवरण:-
1. 62 पेटी (8 PM फ्रूटी पैक) कुल मात्रा 535.68 लीटर अंग्रेजी अवैध शराब ।
2. अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त चार पहिया वाहन पिकप न0 UP60T4431

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्र0नि0 श्री राजेश कुमार मिश्रा मय हमराह पुलिस टीम थाना दुबहड़ बलिया ।
2. उ0नि0 श्री जयशंकर प्रसाद थाना दुबहड़ जनपद बलिया ।
3. आबकारी निरीक्षक सदर विनय कुमार राय जनपद बलिया मय हमराह टीम ।